कमलनाथ ने सीएम को दी जीत की बधाई, कहा- हम विरोधी दल रहेंगे परंतु हम MP हित में जो भी कर सकेंगे करेंगे
हाइलाइट्स :
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत
आज सीएम शिवराज से मिलने सीएम हाउस पहुंचे कमलनाथ
कमलनाथ ने सीएम को विधानसभा चुनाव में जीत की दी बधाई
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत मिली है, जिसके बाद से बधाई देने का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब सीएम शिवराज को जीत की बधाई देने मध्यप्रदेश के पूर्व कमलनाथ सीएम हाउस पहुंचे है।
CM शिवराज से मिले कमलनाथ:
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे और सीएम शिवराज को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। इस दौरान कमल नाथ के सुपुत्र और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी उनके साथ रहे।
सीएम शिवराज को जीत की बधाई देने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा- मैं अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला और उन्हें बधाई दी। जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो वो भी मुझे बधाई देने आए थे। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि हम विरोधी दल रहेंगे परंतु हम प्रदेश हित में जो भी कर सकते हैं वो करेंगे।
बता दें, MP में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है, प्रदेश की कुल 230 सीटों में से 163 सीटें बीजेपी ने अपने खाते में की है। इसकी के साथ मध्यप्रदेश में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है। शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव में काग्रेंस को करारी शिकस्त देकर जोरदार वापसी की है।
सीएम चौहान इस बार भी सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले प्रत्याशियों में शामिल रहे
भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत लगभग सभी दिग्गज अपनी-अपनी सीटों पर विजयी बन कर उभरे। सीएम चौहान इस बार भी सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले प्रत्याशियों में शामिल रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा को लगभग एक लाख से अधिक मतों से हराया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।