Oath Taking Ceremony
Oath Taking CeremonySocial Media

आज कमलनाथ, पूर्व मंत्री सचिन यादव और सोहन वाल्मीकि ने ली विधायक पद की शपथ

Oath Taking Ceremony: आज सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तीनों नेताओं को विधायक पद की शपथ दिलाई।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सोमवार को 3 नेताओं ने ली विधायक पद की शपथ

  • विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तीनों नेताओं को दिलाई शपथ

  • कमलनाथ बोले- वे अब भी MP में ही सक्रिय रहेंगे और दिल्ली नहीं जाएंगे

Oath Taking Ceremony: आज सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक पद की शपथ ले ली। उनके साथ दो और नेता पूर्व मंत्री सचिन यादव और सोहन वाल्मीकि ने भी शपथ ग्रहण की, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तीनों नेताओं को विधायक पद की शपथ दिलाई।

विदेश दौरे पर होने के कारण बाकी थी शपथ

बता दें कि, विदेश दौरे पर होने के कारण कमलनाथ और अन्य नेताओं की शपथ बाकी थी ऐसे में आज बचे इन विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली। इससे पहले 18 और 19 दिसंबर को विधानसभा के 227 विधायकों ने शपथ ली थी। उनसे पहले गोपाल भार्गव शपथ ले चुके थे।

पिछले 1 महीने से विदेश दौरे पर थे कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ (KamalNath) पिछले 1 महीने से विदेश दौरे पर थे। कमलनाथ एक महीने बाद आज भोपाल दौरे पर पहुंचे। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी उपस्थित रहे।

कमलनाथ विधानसभा के सत्र के दौरान किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने के चलते विधायक पद की शपथ नहीं ग्रहण कर पाए थे। इसी के चलते उन्होंने आज विधायक पद की शपथ ग्रहण की। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- आज मध्य प्रदेश विधानसभा में माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र तोमर जी ने मुझे विधायक पद की शपथ दिलाई। मुझे विधायक बनने के लिए मैं छिंदवाड़ा के समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं और जीवन पर्यंत छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com