नवरात्रि का चौथा दिन आज
नवरात्रि का चौथा दिन आजPriyanka Yadav-RE

शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन आज, प्रदेश के नेताओं ने मां कूष्मांडा के चरणों में किया सादर प्रणाम

भोपाल, मध्यप्रदेश : नवरात्रि के चौथे दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, नवरात्रि में मां अम्बे के चतुर्थ स्वरूप माता कूष्मांडा से यही प्रार्थना है कि सबका मंगल और कल्याण कीजिये।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र इस साल 26 सितंबर से शुरू हुआ है, ये पावन पर्व 4-5 अक्टूबर तक रहेगा। आदिशक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में क्रमशः अलग-अलग जगह पूजा की जाती है। आज शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है। नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा करने का विधान है। इस मौके पर नेताओं ने मां कूष्मांडा के चरणों में सादर प्रणाम किया है।

शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन-

नवरात्रि का चौथा दिन आज
नवरात्रि का चौथा दिन : जानिए माता कूष्मांडा की महिमा और 6 खास शक्तिपीठों के बारे में

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- ।। ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कूष्मांडायै नम: ।। शारदीय नवरात्रि में मां अम्बे के चतुर्थ स्वरूप माता कूष्मांडा से यही प्रार्थना कि सबका मंगल और कल्याण कीजिये। मैया आपकी कृपा की हर घर में अनवरत वर्षा होती रहे, यही कामना।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- नवरात्रि के चौथे दिन, मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप, तेज की देवी मां कूष्मांडा के चरणों में सादर प्रणाम। मां कूष्मांडा से सभी भक्तों के लिए रोग-दोष निवारण के साथ भय मुक्ति, यश और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्मांडा शुभदास्तु मे। माँ कूष्मांडा की महापूजा की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ कूष्मांडा आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें, यही प्रार्थना है।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- "सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे॥" शारदीय नवरात्रि के चतुर्थ दिन रोग, शोक और विनाश से मुक्त करने वाली "मां कुष्मांडा" से सभी के सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com