बिपिन चंद्र पाल की पुण्यतिथि
बिपिन चंद्र पाल की पुण्यतिथिPriyanka Yadav-RE

बिपिनचंद्र पाल के विचारों का पुण्य प्रकाश सदैव हम भारतीयों का मार्ग आलोकित करता रहेगा: CM

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज समाज सुधारक बिपिन चंद्र पाल की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भारतीय स्वाधीनता आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दृढ़ता के प्रतीक, राष्ट्रवादी "लाल-बाल-पाल" तीन तिकड़ी के अभिन्न अंग महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक बिपिन चंद्र पाल (Bipin Chandra Pal) की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

बिपिन चंद्र पाल की पुण्यतिथि पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-

बिपिन चंद्र पाल की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा है कि, माँ भारती को गुलामी की जंजीर से आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, स्वतंत्रता सेनानी, स्व. बिपिनचंद्र पाल जी की पुण्यतिथि पर चरणों में नमन करता हूं,आपके विचारों का पुण्य प्रकाश सदैव हम भारतीयों का मार्ग आलोकित करता रहेगा।

मां भारती की स्वाधीनता के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर क्रांतिकारी, दृढ़ता के प्रतीक, महान राष्ट्रवादी श्रद्धेय बिपिन चंद्र पाल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

नरोत्तम मिश्रा

बिपिन चन्द्र पाल की पुण्यतिथि पर वीडी शर्मा ने किया ट्ववीट:

भारत के स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रवादी क्रांतिकारी बिपिन चन्द्र पाल जी की पुण्यतिथि पर वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी, शिक्षक, पत्रकार, लेखक बिपिन चन्द्र पाल की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि, बिपिन जी ने जनमानस में स्वदेशी और स्वराज की भावना जागृत करने में महनीय योगदान दिया। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत में क्रान्तिकारी विचारों के जनक थे बिपिन चंद्र

बता दें, बिपिन चंद्र पाल एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत में क्रान्तिकारी विचारों के जनक थे। भारतीय स्वाधीनता आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली लाल-बाल-पाल की तिकड़ी में से एक विपिनचंद्र पाल राष्ट्रवादी नेता होने के साथ-साथ शिक्षक, पत्रकार, लेखक व वक्ता भी थे और उन्हें भारत में क्रांतिकारी विचारों का जनक भी माना जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com