कैलाश जोशी, देशबंधु और गोपाल की जयंती
कैलाश जोशी, देशबंधु और गोपाल की जयंतीPriyanka Yadav-RE

14 जुलाई: कैलाश जोशी, देशबंधु गुप्त और गोपाल गणेश आगरकर की जयंती आज, सीएम ने उन्हें याद कर किया नमन

Birth Anniversary: आज श्रद्धेय कैलाश जोशी, स्वतंत्रता सेनानी एवं पत्रकार देशबंधु गुप्त और गोपाल गणेश आगरकर की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया है।
Published on

हाइलाइट्स:

  • आज कैलाश जोशी, देशबंधु गुप्त और गोपाल की जयंती

  • इस मौके पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है

  • CM शिवराज ने भी याद कर साझा किया यह संदेश

Birth Anniversary: आज राजनीति के संत, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे अग्रज, श्रद्धेय कैलाश जोशी (Kailash Joshi), स्वतंत्रता सेनानी एवं पत्रकार देशबंधु गुप्त (Deshbandhu Gupta) और गोपाल गणेश आगरकर (Gopal Ganesh Agarkar) की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मोके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट कर पर नमन किया है।

कैलाश जोशी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ: CM

आज के दिन कैलाश चंद्र जोशी का देवास मध्यप्रदेश मे हुआ था। भारतीय जनता पार्टी के एक राजनेता थे। कैलाश जोशी की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि, "सादगी एवं सरलता की प्रतिमूर्ति, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कैलाश चंद्र जोशी जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। मध्यप्रदेश के विकास और प्रगति में दिया गया आपका अमूल्य योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा"

कैलाश जोशी की जयंती
कैलाश जोशी की जयंती Social Media

देशबंधु गुप्त की जयंती पर सीएम ने किया याद

देशबंधु गुप्ता भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पत्रकार थे। उन्होंने लाला लाजपत राय के समाचार पत्र वंदेमातरम में संपादक के रूप में सहयोग दिया। ऐसे में आज देशबंधु गुप्त की जयंती पर सीएम ने उन्हें याद किया और ट्वीट कर लिखा- प्रसिद्ध राष्ट्रभक्त, स्वतंत्रता सेनानी एवं पत्रकार देशबंधु गुप्त जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। देश की आजादी एवं समाज के कल्याण में आपके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

देशबंधु गुप्त की जयंती
देशबंधु गुप्त की जयंतीSocial Media

गोपाल गणेश आगरकर की जयंती

गोपाल गणेश आगरकर भारत के महाराष्ट्र प्रदेश के समाज सुधारक एवं पत्रकार थे। आज महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक एवं पत्रकार गोपाल गणेश आगरकर की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज उन्हें सादर नमन किया और कहा कि, "शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र की उन्नति एवं समाज के उत्थान में आपका अभूतपूर्व योगदान अविस्मरणीय है"

गोपाल गणेश आगरकर की जयंती
गोपाल गणेश आगरकर की जयंतीSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com