#MannKiBaat100
#MannKiBaat100Priyanka Yadav-RE

PM मोदी के मन की बात का 100वां संस्करण: CM बोले- "आप भी इस ऐतिहासिक पल से जुड़कर उसे यादगार बनाएं"

#MannKiBaat100: एमपी में मन की बात कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारियां की गई हैं, कई स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा जिसमे सीएम समेत कई नेता शामिल होंगे।
Published on

#MannKiBaat100: आज पीएम मोदी के मन की बात का 100 संस्करण होगा। मन की बात कार्यक्रम को देश-प्रदेश के, कई स्थानों पर सुना जाएगा। एमपी में इसको लेकर मप्र में बड़ी तैयारियां की गई हैं। प्रदेश भर में कई स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता शामिल होंगे।

मध्यप्रदेश में सभी 64100 बूथों पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता समेत समाज के विशिष्टजन पीएम के MannKiBaat कार्यक्रम को सुनेंगे। 25 हजार अन्य स्थानों पर भी 100 से अधिक लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागी होंगे। वही कई गांवों, सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगर में “मन की बात” का प्रसारण सुना जाएगा। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- 30 अप्रैल 2023 को "मन की बात" कार्यक्रम के 100वें संस्करण में माननीय प्रधानमंत्री देशवासियों से अपने विचार साझा करेंगे। आप भी इस ऐतिहासिक पल से जुड़कर उसे यादगार बनाएं।

वही नरोत्तम मिश्रा ने कहा- आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री रेडियो एवं टीवी पर बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपीसोड में करोड़ों लोगों से आत्मीय संवाद करेंगे। हम सब 21वीं सदी में रेडियो पर प्रेरणा एवं सकारात्मक क्रांति का प्रतीक बने मन की बात के 100वें एपीसोड के ऐतिहासिक और गौरवशाली पल के साक्षी और सहभागी बनें।

गृहमंत्री ने कहा, हर महीने देश के जन-जन के साथ प्रधानमंत्री के आत्मीय संवाद के जरिए हम सभी को राष्ट्र निर्माण और चरित्र-निर्माण की प्रेरणा मिलती है। पहली बार ऐसा हुआ है कि देश का कोई प्रधानमंत्री देश के उन लोगों से भी सीधा संवाद करता है जिन्हें कोई नहीं जानता लेकिन जो देश और समाज के लिए कुछ न कुछ नया, अलग और असाधारण कर रहे हैं।

आज भारत ही नहीं, दुनियाभर में 'मन की बात' कार्यक्रम की व्यापकता और स्वीकार्यता है। 'मन की बात' ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और विकास जैसे कई मुद्दों को अहमियत दी है। इसकी वजह से आज बड़ी संख्या में कई समुदाय के लोग आगे आकर इन मुद्दों पर सार्थक काम कर रहे हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिससे दुनियाभर में भारतवर्ष का मान, सम्मान और गौरव-गान हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com