आज ऊर्जा मंत्री ताेमर ने ग्वालियर में की सीवर की सफाई, कर्मचारियों को दी सख्त हिदायत

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : आज ऊर्जा मंत्री प्रद्यम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में खुद सीवर साफ किया है, इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कही ये बात।
आज ऊर्जा मंत्री ताेमर ने ग्वालियर में की सीवर की सफाई
आज ऊर्जा मंत्री ताेमर ने ग्वालियर में की सीवर की सफाईSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने आज ग्वालियर में सीवर की सफाई की है। सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर वार्ड क्रमांक सात में सीवर साफ करते नजर आए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने खुद साफ किया सीवर :

बता दें वार्ड क्रमांक सात में सीवर जाम था और आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दौरा करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने उनसे सफाई को लेकर शिकायत की। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने नगरनिगम के अफसरों व कर्मचारियाें को तो बुलाया ही। लेकिन उससे पहले वे ही फावड़ा लेकर सीवर चेंबर को साफ करने में जुट गए, ऊर्जा मंत्री ने खुद सीवर साफ किया है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा- आइए अपने नौनिहालों और आने वाली पीढ़ियों को साफ-स्वच्छ-स्वस्थ वातावरण देने के लिए स्वच्छता के प्रति जन जन को जागरूक कर स्वच्छता अभियान में आपका अमूल्य सहयोग सकारात्मक बदलाव लाएगा। आज ग्वालियर के वार्ड क्रमांक-7, इंद्रानगर में स्वच्छता अभियान चलाकर घर-घर पहुँचकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, साथ ही मौके पर उपस्थित नगर निगम अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त हिदायत देकर कहा क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई और नालियां,चेम्बर साफ किए जाए।

शिंदे की छावनी पहुंचकर ऊर्जा मंत्री ताेमर ने की थी नाले की सफाई :

दो दिन पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिंदे की छावनी पहुंचें थे और वहां स्वयं नाले की सफाई की थी। इस दाैरान उन्हाेंने नाले में उतरकर फावड़े से गंदगी बाहर निकाली थी और नगर निगम के अधिकारियों को उनकी सफाई की हकीकत दिखाई थी। तबऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें अब गंदगी दिखाई दी तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

बताते चलें कि, सफाई व्यवस्था के मामले में चर्चित एमपी के ऊर्जा मंत्री लंबे समय से सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। 12 नवंबर को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक महीने तक रोज विशेष सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया है। तभी से ऊर्जा मंत्री कभी वे सड़क साफ़ करते दिखाई देते हैं, तो कभी नाले में उतरकर उसकी गंदगी कीचड़ साफ़ करते दिखाई देते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com