भोपाल, मध्यप्रदेश। शिवराज सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य करने पर खासा फोकस किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मंत्रियों की एक टास्क फोर्स बनाई गई है, जो हर दिन बाढ़ के हालात की समीक्षा कर रही है और राहत और बचाव कार्यों पर भी नजर बनाए हुए हैं। इस बीच आज सीएम वीसी के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों को राहत राशि वितरित करेंगे।
CMO ने किया ट्वीट
सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानि 6 सितम्बर को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों और विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावितों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनर्निमाण एवं अन्य क्षतियों हेतु राहत राशि का वितरण करेंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग एवं विदिशा जिले में गत माह हुई अतिवृष्टि से बाढ़ की स्थिति बनी थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी तरीके से संचालित कर नागरिकों की जान बचाई। CM शिवराज सिंह चौहान स्वयं भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गए और प्रभावितों के लिये बनाए गये राहत शिविरों का जायजा लिया था। वहीं उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया, जिसके बाद CM ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत के लिए कदम उठाए।
बताते चलें कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लगातार कई जिलों का दौरा, बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं, वहीं बाढ़ प्रभावितों को राहत राशि वितरित की जा रही है, इस बीच आज फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान वीडियो काँन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों और विदिशा जिले में बाढ़ प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।