सीएम विभाग अनुसार कार्यों एवं योजनाओं पर करेंगे चर्चा
सीएम विभाग अनुसार कार्यों एवं योजनाओं पर करेंगे चर्चाSyed Dabeer Hussain - RE

आज मंत्रालय में सीएम श‍िवराज अधिकारियों से विभाग अनुसार कार्यों एवं योजनाओं पर करेंगे चर्चा

मध्यप्रदेश: आज मुख्यमंत्री शिवराज मंत्रालय में कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस में विभाग अनुसार कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
Published on

मध्यप्रदेश। प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में मुख्यमंत्री लगातार बैठकें ले रहे है, क्योकि बीते दिनों ही सीएम शिवराज ने बैठक में कहा था कि विधानसभा चुनाव सिर पर है। इसके लिए तैयारी में जुट जाइए। ऐसे में आज सीएम शिवराज मंत्रालय में अधिकारियों से विभाग अनुसार कार्यों एवं योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

विभिन्न विषयों की समीक्षा की:

मिली जानकारी के अनुसार आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री विभिन्न विषयों की समीक्षा के लिए कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार CM चौहान विभाग अनुसार विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा करेंगे। ये कांफ्रेंस मंत्रालय में होगी।

CM शिवराज ने ट्वीट कर कहा

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि, मंत्रालय में कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस में विभाग अनुसार कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करेंगे। कॉन्फ्रेंस में सीएम पेसा नियम 2022 के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

  • नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने की कार्यवाही, जल जीवन मिशन, सीएम राईज स्कूलों के संचालन और मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा।

  • शिशु मृत्युदर नवजात शिशु मृत्युदर मातृ मृत्युदर को कम करने हेतु किये जा रहे प्रयासों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में सैचुरेशन तथा संबल 2 योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा।

इस दौरान CM चौहान पेसा नियम 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के क्रियान्वयन, नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने की कार्यवाही समेत कई विषयों पर की समीक्षा करेंगे।

कांफ्रेंस के दौरान आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्वयन, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में सैचुरेशन, संबल 2 योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी। इस दौरान लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का प्रस्तुतिकरण भी होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com