भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना संकट के बीच भी कई योजनाओं पर कार्य तेजी से जारी हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किसानों को कई सुविधा दी जा रही है, इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के कृषकों को कृषि कल्याण के विभिन्न विषयों पर संबोधित करेंगे।
सीएमओ ने किया ट्वीट-
सीएमओ ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपरान्ह 1 बजे प्रदेश के कृषकों को कृषि कल्याण के विभिन्न विषयों पर संबोधित करेंगे। इस अवसर पर श्री चौहान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूँग और उड़द की खरीदी के पंजीयन का शुभारंभ किया जाएगा, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 1 बजे किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग एयर उड़द की खरीदी के पंजीकरण का शुभारंभ किया जायेगा, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- "अन्नदाता का हित ही मेरे लिए सर्वोपरि है, मूंग की गिरती कीमतों से किसान चिंतित न हों। आपकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए हम संकल्पित हैं, मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार के सहयोग ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जायेगी"
MP में 15 जून से समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी मूंग :
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में 15 जून से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद होगी। इसके लिए किसानों का पंजीयन आठ जून से किया जाएगा, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ की बैठक में निर्णय लिया। वहीं, यह भी तय किया गया कि चना की समर्थन मूल्य पर खरीद 15 जून तक जारी रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।