आज स्मार्ट पार्क में सीएम शिवराज ने लगाया गुलमोहर, सारिका और केशिया का पौधा
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के सीएम शिवराज ने पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में गुलमोहर, सारिका और केशिया का पौधा लगाया है। इस अवसर पर लालघाटी अग्रवाल समाज के सदस्य, बैरसिया विधायक, सामाजिक कार्यकर्ता समेत कई लोग उपस्थित रहे।
सीएम ने बैरसिया विधायक, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ लगाए पौधे-
मिली जानकारी के मुताबिक, बैरसिया विधायक (Berasia MLA) के जन्मदिन पर आज सीएम शिवराज और विधायक ने गुलमोहर का पौधा लगाया। इस अवसर पर राज्यमंत्री सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इधर मुख्यमंत्री शिवराज ने स्मार्ट पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल अग्रवाल के परिवार के साथ बिटिया अवी व बालक पार्थ के जन्मदिन पर सारिका का पौधा लगाया और अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएँ दी।
लालघाटी अग्रवाल समाज के सदस्यों के साथ किया पौधरोपण :
वहीं राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री शिवरज सिंह चौहान ने लालघाटी अग्रवाल समाज के सदस्यों नवीन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, संदीप गुप्ता, विनीत अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता व दर्शन गर्ग जी के साथ केशिया का पौधा लगाया।
CM शिवराज प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत करते हैं पौधरोपण
जानकारी के लिए बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत पौधरोपण करते हैं। CM शिवराज के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है, अभी तक वे कई पौधे लगा चुके हैं।
सीएम शिवराज की अपील- साल में एक बार पौधारोपण अवश्य करें
इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का कहना है कि, "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे" सीएम शिवराज की मध्यप्रदेश की जनता से अपील है कि, साल में एक बार पौधारोपण अवश्य करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।