आज सीएम शिवराज ने सीहोर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का किया वितरण
सीहोर, मध्यप्रदेश। शिवराज सरकार आंगनबाड़ियों को तकनीकी रूप से मजबूत करने का प्रयास कर रही है, इसी क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं। आज मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया है।
'पोषण अभियान' के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वितरण कार्यक्रम
सीएम ने 1,465 स्मार्ट फोन का किया वितरण :
मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोषण अभियान के तहत सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1,465 स्मार्ट फोन का वर्चुअली वितरण किया। इसमें 1415 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 50 सुपरवाइजर शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बात
सीहोर में आयोजित 'पोषण अभियान' के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वितरण कार्यक्रम में सीएम ने कहा- यह स्मार्टफोन आंगनबाड़ी की कार्य को आसान बनाने के लिए है। इससे आप कहीं भी डाटा को आप देख सकेंगी और आपके काम को गति मिलेगी। मुझे विश्वास है कि कुपोषण को दूर करने में यह स्मार्टफोन अधिक सहायक सिद्ध होगा। सीएम बोले- इस यह स्मार्टफोन आंगनबाड़ी की कार्य को आसान बनाने के लिए है। इससे आप कहीं भी डाटा को आप देख सकेंगी और आपके काम को गति मिलेगी, मुझे विश्वास है कि कुपोषण को दूर करने में यह स्मार्टफोन अधिक सहायक सिद्ध होगा।
आगे सीएम ने कहा कि, आंगनबाड़ी में कुछ कमियां हैं, तो उसे सामाजिक सहयोग के माध्यम से उसे दूर किया जा सकता है। सरकार और समाज मिलकर काम करेंगे, तो परिणाम अधिक सुखद होंगे। पोषण आहार से लेकर आधारभूत ढांचों के विकास में भी मदद ली जा सकती है, जो नागरिक सक्षम हैं, वह एक आंगनबाड़ी जरूर गोद लें। कार्यक्रम में सीएम ने कहा- मैंने एक आंगनबाड़ी गोद ली है, जिसका जायजा लेने जल्दी ही जाऊंगा। इसके बाद भोपाल में भी एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद ले रहा हूं। प्रदेश की तस्वीर बदलने में सरकार के साथ समाज को भी आगे आना होगा।
मेरा विश्वास है कि यदि हम आंगनबाड़ी के माध्यम से बच्चों की मदद करें, महीने में कम से कम एक बार जाकर वहां की आवश्यकताओं की जानकारी लेकर पूर्ति करें, तो 1 साल में ही प्रदेश से कुपोषण को समाप्त किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।