आज CM ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान पर होगी चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, इस बैठक में मध्यप्रदेश के कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान पर चर्चा की जाएगी।
आज CM ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
आज CM ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठकSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां कोरोना वायरस का संकटकाल जारी है, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा लगातार बैठकें की जा रही हैं, मिली जानकारी के मुताबिक आज फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों-अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बता दें कि इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्यप्रदेश के कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान पर चर्चा की जाएगी।

CM शिवराज ने 1 बजे बुलाई महत्वपूर्ण बैठक :

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 बजे महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान (Corona Vaccination Campaign) को लेकर होने वाली बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा विधायक उषा ठाकुर, स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, रामखेलावन पटेल, गोविंद राजपूत शामिल होंगे।

बैठक में वैक्सिनेशन महाअभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी :

इस महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बताते चलें कि कोरोना वैक्सिनेशन महाअभियान को 21 जून से शुरू करने के सम्बंध में बैठक की जा रही है, कल सीएम शिवराज और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई थी, प्रधानमंत्री से चर्चा उपरांत वैक्सिनेशन महाअभियान 21 जून से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक टीकाकरण के कार्य को समय सीमा में संपादित करने हेतु मंत्री समूह और जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए मंत्री समूह की वीसी के माध्यम से बैठक होगी बताते चलें कि, पहले 1 से 3 जुलाई तक कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान होना था, लेकिन पीएम मोदी से चर्चा के बाद महाअभियान के समय में बदलाव किया है, आज तय समय सीमा में वैक्सीनेशन को लेकर रणनीति बनेगी। सभी मंत्री बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।

1 जून से प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा, CM के नेतृत्व में मंत्री सांसद विधायक सभी इस अभियान में शामिल होगें।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com