Sushma Swaraj Death Anniversary 2023: आज "सुषमा स्वराज" की चौथी पुण्यतिथि, सीएम ने उन्हें याद कर किया नमन
हाइलाइट्स
आज बहन सुषमा स्वराज की चौथी पुण्यतिथि है
सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा
सीएम ने कहा- श्रद्धेय सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि
Sushma Swaraj Death Anniversary 2023: आज राष्ट्र एवं समाज की उन्नति के लिए जीवन की अंतिम सांस तक कार्य करने वालीं, बहन सुषमा स्वराज की चौथी पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश उन्हें याद कर कोटि-कोटि नमन कर रहा है। सुषमा की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें याद किया...
सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया ट्वीट:
"सुषमा स्वराज" की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- "सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में नमन। आपके मंगल विचारों की पुण्य ज्योत सदैव जनसेवा के पथ को आलोकित कर राष्ट्र व समाज सेवा के लिए सदैव हमें प्रेरित करती रहेगी"
सीएम ने सुषमा स्वराज को इस तरह किया याद :
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, दीदी सुषमा स्वराज जी की आज चौथी पुण्यतिथि है। इस दुनिया से विदा हुए उन्हें चार वर्ष बीत गये, लेकिन आज भी लगता है कि वह हमारे बीच यहीं कहीं हैं। उनमें कुशल प्रशासक का गुण तो था ही, उनके व्यवहार में मां की ममता और बहन का प्यार स्पष्ट झलकता था।
दीदी अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से हम सबके हृदय में एक पवित्र प्रकाश पुंज की भांति अनंत काल तक देदीप्यमान रहेंगी। मैं और उनके संसदीय क्षेत्र विदिशा के आमजन ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, देश व दुनिया के लोग भी उन्हें अनंत काल तक न भुला सकेंगे। पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
श्रद्धेय सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। लोकतांत्रिक मूल्यों एवं शुचिता के लिए समर्पित उनका जीवन सदैव प्रेरणा बना रहेगा।
नरोत्तम मिश्रा
वीडी शर्मा ने भी किया ट्वीट:
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा की वरिष्ठ नेत्री, लोकप्रिय राजनीतिज्ञ, पूर्व विदेश मंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि, राष्ट्रहित एवं जन सेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।