विश्व जल दिवस पर सीएम ने की बैठक
विश्व जल दिवस पर सीएम ने की बैठक Social Media

CM ने जल संरक्षण की आगामी गतिविधियों के संबंध में की बैठक, दिए ये आवश्यक दिशा-निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश : विश्व जल दिवस पर सीएम ने निवास पर आज प्रदेश में पानी बचाने के लिए आगामी समय में चलाई जाने वाली गतिविधियों के संबंध में बैठक की।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज विश्व जल दिवस (World Water Day) है। विश्व जल दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर आज प्रदेश में पानी बचाने के लिए आगामी समय में चलाई जाने वाली गतिविधियों के संबंध में बैठक की और उस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज ने की बैठक

MP में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रयासों को और गति देने का निर्णय :

सीएम ने कहा कि, आज World Water Day पर हमने प्रदेश में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रयासों को और गति देने का निर्णय लिया है। वर्षा जल के संरक्षण के लिए 'जलाभिषेक अभियान' हम पुन: प्रारंभ कर रहे हैं। नागरिकों के माध्यम से जल संरक्षण के लिए प्रयास करेंगे। सबके सहयोग से यह संकल्प सिद्ध होगा।

सीएम बोले- विश्व जल दिवस पर हम सब संकल्प लें कि जल के सदुपयोग के लिए लोगों को जागरुक करेंगे। जितनी प्यास होगी, उतना ही पानी लेंगे। हम सब जानते हैं कि मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा वृक्षों से निकले जल से प्रवाहमान हैं। अत: धरा की समृद्धि और जल संरक्षण के लिए पौधरोपण अवश्य कीजिये। हम प्रदेश की नदियों और जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए योजनाबद्ध प्रयास करने के लिए कटिबद्ध हैं। चेक डैम, स्टॉप डैम का निर्माण कर सिंचाई की क्षमता को हम तेजी से बढ़ायेंगे। हर घर नल से जल पहुंचे और हर खेत की प्यास बुझे, यही मेरा प्रयास है।

'रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून' नल जल योजना के माध्यम से हर घर में टोंटी वाला नल लगाकर पीने का पानी दे रहे हैं।सिंचाई का रकबा भी बढ़ा रहे हैं,लेकिन इन सब के लिए पानी चाहिए।हमें जल संरक्षण के लिए हर संभव उपाय करने होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

जल संरक्षण की आगामी गतिविधियों के संबंध में समीक्षा करते हुए CM ने कही ये बातें

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा जल को हम कैसे सुरक्षित कर पाएं, इसके लिए हमें हर संभव उपाय करने होंगे। प्रदेश में जिला, जनपद, ग्राम पंचायत और ग्राम स्तर तक जल संसद का आयोजन किया जाएगा।

  • हम पानी कैसे बचा सकते हैं। सिंचाई के लिए नहर से प्रेशराइज्ड पाइप से ड्रिप और स्प्रिंकलर से अच्छी सिंचाई कर सकते हैं। लोग पानी की बोतल खरीदते हैं, लेकिन आधा पीकर उसे फेंक देते हैं। इस दिशा में सभी को अवेयरनेस करना होगा।

  • प्रदेश में जल संरक्षण के लिए कई वर्षों से अभियान चल रहा है। भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ-साथ अनेकों जल संरचनाओं की रचना की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com