चिंता मत करना, बिजली के जितने बड़े बिल हैं उनकी जांच कराकर सभी को छोटा किया जाएगा: CM
हाइलाइट्स:
आज एमपी के सीहोर जिले में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम
सीहोर जिले सीएम ने विकास कार्यों की दी सौगात
कई विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
CM Shivraj Singh Chouhan in Sehore: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम चकल्दी, जिला सीहोर में विकास पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम ने सीहोर जिले को 133 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दी है।
सीहोर में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम
विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण:
आज सीएम शिवराज ने सीहोर जिले के ग्राम चकल्दी में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में सीएम बोले- अब हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आयेगी। 1 हजार रुपये पैसे नहीं तुम्हारा अधिकार और सम्मान है बहनों...पैसे से आत्मसम्मान बढ़ता है, इसलिए भाजपा सरकार ने तय किया है कि 1 हजार रुपये की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक ले जाएंगे।
10 जून, 10 जुलाई को दिए अब 10 अगस्त को फिर मेरी बहनों के खाते में पैसा आएगा। हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा पहुंच जाएगा
मुख्यमंत्री ने कही ये बात...
🔹हमने राजनीति में बहनों को सशक्त बनाया है। स्थानीय निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित की, अब बड़ी संख्या में बहनें चुनाव जीतकर सरकार चला रही हैं, ये सामाजिक क्रांति भाजपा सरकार लाई है।
🔹मेरे भाइयों-बहनों, पहाड़ पट्टी व चकल्दी सहित आसपास के क्षेत्र में पीने के पानी की दिक्कत थी, लेकिन आपके आशीर्वाद से नर्मदा मैया का पानी यहां लाकर देने का काम किया है।
🔹सिंचाई की सुविधा के कारण किसान आज अपने खेतों से तीन फसलें ले रहा है, जबकि कांग्रेस के जमाने में एक भी फसल मुश्किल थी।
🔹मेरे बच्चों, तुम्हारी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दूँगा, पढ़ाई के लिए दूसरे गाँव जाने वाले बच्चों के खाते में साइकिल खरीदने के लिए साढ़े 4 हजार रुपये डालने वाला हूँ, ताकि तुम खुद साइकिल खरीद सको।
🔹मेरे भाइयों-बहनों, आप स्वस्थ रहें, आपका मंगल और कल्याण हो; इस स्वास्थ्य शिविर का यही उद्देश्य है हम अपने उन भाई-बहनों के खेतों तक पानी पहुँचाने का काम कर रहे हैं, जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी।
🔹भाइयों-बहनों, चिंता मत करना, बिजली के जितने बड़े बिल हैं उनकी जांच कराकर सभी को छोटा किया जाएगा...
🔹चकल्दी के बच्चों को कॉलेज में पढ़ने के लिए दूर ना जाना पड़े, इसलिए हम फैसला कर रहे हैं कि अब चकल्दी में भी कॉलेज खोला जाएगा। चकल्दी में आने वाले 3 साल में हम किसी का भी मकान कच्चा नहीं रहने देंगे, सबके पक्के घर बनाने का प्रयास करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।