मध्यप्रदेश के सक्षम व्यक्तियों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज CM डॉ. मोहन यादव ने बैठक में कहा कि, प्रदेश के सक्षम व्यक्तियों में निवेश के लिए विश्वास पैदा किया जाए, उन्हें प्रदेश में ही निवेश के लिए प्रोत्साहित करें।
CM Mohan Yadav
CM Mohan YadavSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • आज मंत्रालय में CM ने VC के माध्यम से निवेश प्रोत्साहन हेतु मंत्रीगणों के साथ बैठक की

  • सीएम ने बैठक में निवेश प्रोत्साहन की विभिन्न योजनाओं पर आवश्यक निर्देश दिए

  • बैठक में उप मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, कौशल विकास व रोजगार राज्य मंत्री, संस्कृति, पर्यटन मंत्री उपस्थित रहे

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने वीसी के माध्यम से निवेश प्रोत्साहन हेतु मंत्रीगणों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश के सक्षम व्यक्तियों में निवेश के लिए विश्वास पैदा किया जाए, उन्हें प्रदेश में ही निवेश के लिए प्रोत्साहित करें।

विभिन्न योजनाओं पर आवश्यक निर्देश

बैठक में CM यादव ने प्रदेश में उद्योग संवर्धन नीति 2014 अंतर्गत प्रावधानिक मुख्य सुविधाएं, निवेश प्रोत्साहन सहायता, अधोसंरचना विकास, हरित औद्योगिक सहायता सहित परिधान क्षेत्र की वृहद श्रेणी इकाइयों को विशिष्ट इकाई सहायता आदि प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की और निवेश प्रोत्साहन की विभिन्न योजनाओं पर आवश्यक निर्देश भी दिए।

सीएम ने कहा कि, प्रदेश के रॉ मटेरियल का उपयोग प्रदेश में ही उत्पाद बनाने के लिए होगा तो इससे स्थानीय रोजगार बढ़ेंगे। आमदनी में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए रोड शो आयोजित करता है। इसी तरह निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रदेश के बाहर रोड शो आयोजित करें। सहकारी क्षेत्र की कंपनियों को अधिक रियायत प्रदान कर प्राइवेट इंडस्ट्री के कंपटीशन में खड़ा करें। यह रियायत सहकारी संस्थाओं को न सिर्फ मजबूत करेगी बल्कि कृषकों की आय में वृद्धि का साधन बनेगी। इससे कृषकों को उनके उत्पादों के उचित दाम प्राप्त होंगे।

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर प्रमुख सचिव खनिज अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह, प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी चंद्रमौली शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com