कांग्रेस लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेगी: जीतू पटवारी
हाइलाइट्स-
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में पराजित प्रत्याशियों की बैठक
प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिया अपना संबोधन
बैठक में हारे प्रत्याशी बोले-कांग्रेस में बड़े नेताओं ने सांप पाले
MP Congress Meeting: एमपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है, इस बीच आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की अध्यक्षता में पराजित प्रत्याशियों की बैठक हुई।
MP कार्यालय में बुलाई गई बैठक में जीतू पटवारी ने अपना संबोधन दिया
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपना संबोधन दिया। वही हारे हुए प्रत्याशियों ने अपनी हार के कारण बताएं। जीतू पटवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति सहित कांग्रेस के प्रत्याशी शामिल हुए।
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंथन हुआ
इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंथन हुआ। इस संदर्भ में जीतू पटवारी ने संवाददाताओं को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए लगातार तीन दिन तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार मंथन होगा। इसी क्रम में आज पार्टी प्रत्याशियों की बैठक रखी गई। कल पार्टी के अन्य घटकों की और सोमवार को लोकसभा प्रभारियों की बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेगी।
कांग्रेस लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए अलर्ट मोड
बता दें, अब कांग्रेस लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए अलर्ट मोड में आ गई है बीते दिनों ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया था- प्रदेश प्रभारी का 8 जनवरी को मध्य प्रदेश दौरा है, इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी, पदाधिकारियों कि लोकसभा की तैयारी और डोनेशन कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी, पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हम काम करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।