मध्यप्रदेश में सैलनियों के लिए 1 अक्टूबर से खुलेंगे टाइगर रिजर्व-चिड़ियाघर, प्रवेश शुल्क में नहीं हुआ बदलाव

Madhya Pradesh Tiger Reserve-zoo will Open From October 1: टाइगर रिजर्व, चिड़ियाघर के प्रवेश शुल्क बढ़ोत्तरी का शासन को दिया है प्रस्ताव, अब तक नहीं मिली मंजूरी
मध्यप्रदेश में टाइगर रिजर्व में पहुंचे 11 लाख पर्यटक
मध्यप्रदेश में टाइगर रिजर्व में पहुंचे 11 लाख पर्यटक RE-Bhopal
Published on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • टाइगर रिजर्व में बाघों के देखने के लिए देशभर से पर्यटक मध्यप्रदेश आते हैं।

  • अब सैलानी टाइगर रिजर्व में सफारी से बाघों को देख सकेंगे।

  • टाइगर रिजर्व में पिछले एक महीने से बुकिंग की जा रही है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मानसून के चलते तीन महीने से बंद प्रदेश के टाइगर रिजर्व, अभयारण्य और चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए 1अक्टूबर से खोले जाएंगे। अब सैलानी टाइगर रिजर्व में सफारी से बाघों को देख सकेंगे। चिडि़याघरों और टाइगर रिजर्व में 1 अक्टूबर से प्रवेश शुल्क में इजाफा होना था। इसका प्रस्ताव वन विभाग ने शासन को भेजा था, लेकिन इस प्रस्ताव को अब तक शासन से मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए पहले से बुकिंग कराने वालों को ज्यादा शुल्क नहीं चुकाना होगा।

बुकिंग के दौरान सभी टाइगर रिजर्व ने यह शर्त रखी थी कि अगर 1 अक्टूबर से प्रवेश शुल्क और सफारी के शुल्क में इजाफा होता है, तो अंतर की राशि पर्यटकों से ली जाएगी, लेकिन अब तक शासन से शुल्क बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में सैलानियों को अब ज्यादा शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि हाल ही की बाघ गणना के बाद प्रदेश में बाघों की संख्या 785 हो गई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इस समय सबसे ज्यादा बाघ हैं। प्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों के देखने के लिए देशभर से पर्यटक आते हैं। इस बार भी बाघ गणना में प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है। ऐसे में टाइगर रिजर्व संचालकों को उम्मीद है कि इस बार पिछले सालों की तुलना में ज्याद पर्यटक आएंगे।

ज्यादातर टाइगर रिजर्व में बुकिंग

प्रदेश में अब 7 टाइगर रिजर्व हो गए हैं। नौरादेही अभयारण्य को सातवां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया है। इसका नाम वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व हो गया है। टाइगर को इसी महीने सरकार से मंजूरी मिली है। तीन महीने के बाद खुल रहे टाइगर रिजर्व में पिछले एक महीने से बुकिंग की जा रही है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पैंच सहित अन्य टाइगर रिजर्व ज्यादा बुकिंग हो रही है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या ज्यादा है। इस वजह से यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान आसानी से बाघ दिख जाते हैं। इस वजह से यहां सबसे ज्यादा पर्यटक जाते हैं। टाइगर रिजर्व में अगले 15 दिनों तक की बुकिंग हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com