हाइलाइट्स-
एमपी में बढ़ते जा रहे बाघ की मौत के मामले
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ की मौत
बाघ के मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया जा रहा
Tiger Death in MP: एमपी में बाघों की मौत का सिलसिला अभी नहीं थम रहा, आए दिन यहां टाइगर डेथ के मामले सामने आ रहे हैं। अब फिर बाघों के गढ़ बांधवगढ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) से बाघ प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है, यहां एक बाघ का शव मिला है।
आपसी संघर्ष बताया जा रहा कारण:
गुरुवार को बांधवगढ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर परिक्षेत्र में बाघ की मौत हो गई, जानकारी लगते ही टाइगर रिजर्व की टीम जांच में जुटी हुई है। बाघ के मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ की मौत दूसरे बाघ से हुए संघर्ष में हुई है।
बाघ की उम्र 5 से 6 साल की बताई जा रही :
इस घटना में मरने वाले बाघ की उम्र 5 से 6 साल की बताई जा रही है। घटना की जानकारी के बाद उच्च अधिकारी और चिकित्सक टीम मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल की जांच की गई और इसके बाद बाघ के शव का परीक्षण किया जाने लगा।
वर्ष 2024 में अब तक कुल 5 बाघों की हो चुकी है मौत
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या कम हो रही है, यह चिंता का विषय बना हुआ है। जानकारी के लिए बता दें, घुनघुटी वन परिक्षेत्र में दो से तीन दिन पहले भी एक बाघ मृत अवस्था में मिला था। वर्ष 2024 में अब तक कुल 5 बाघों की मौत हो चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।