MP के तीन IPS अफसर और निरीक्षक मणिपुर दंगों की जांच टीम के सदस्य
MP के तीन IPS अफसर और निरीक्षक मणिपुर दंगों की जांच टीम के सदस्यRaj Express

मध्यप्रदेश के तीन IPS अफसर और एक महिला निरीक्षक होंगे मणिपुर दंगों की सीबीआई जांच टीम के सदस्य

MP Police News: राज्य शासन ने तीनों अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई दिल्ली भेजा है। इस संबंध में मप्र पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार कोआदेश जारी किये हैं।
Published on

हाईलाइट्स:

  • आईपीएस आशुतोष बागरी, आलोक कुमार सिंह, राजीव मिश्रा और निरीक्षक नीति त्रिपाठी को सीबीआई दिल्ली प्रतिनयिुक्ति पर भेजा।

  • पुलिस मुख्यालय के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन की तरफ से जारी आदेश ।

  • सीबीआई अफसरों की टीम कर रही मणिपुर दंगों की जांच ।

भोपाल , मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के तीन आईपीएस अफसर और एक महिला निरीक्षक मणिपुर दंगों की जांच टीम के सदस्य होंगे। राज्य शासन ने अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई दिल्ली भेजा है। इस संबंध में मप्र पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार कोआदेश जारी किये हैं।

पुलिस मुख्यालय के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में भिंड के सेनानी 17वीं वाहिनी विसबल, आईपीएस आशुतोष बागरी, शिवपुरी सेनानी 18वीं वाहिनी, विसबल आईपीएस आलोक कुमार सिंह, भोपाल पुलिस मुख्यालय सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा शाखा आईपीएस राजीव मिश्रा और भोपाल नगरीय पुलिस निरीक्षक नीति त्रिपाठी को सीबीआई दिल्ली में प्रतिनयिुक्ति पर भेजा है। यह अधिकारी मणिपुर दंगों की जांच के लिए बनी टीम का हिस्सा होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com