CM शिवराज समेत इन नेताओं ने सभी को दीं "राष्ट्रीय हिंदी दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश: हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है, इस अवसर पर CM शिवराज समेत इन नेताओं ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
National Hindi Day 2021
National Hindi Day 2021Social Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज देश में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जा रहा है, हिंदी को देश की राजभाषा माना जाता है। इसलिए हर साल 14 सितंबर राष्ट्रीय हिन्दी दिवस (National Hindi Day 2021) मनाया जाता है। बता दें कि, पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था और तब से आज तक हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं।

हिंदी भारत की व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और इसका सम्मान करने के लिए इसे एक दिन समर्पित किया जाता है जिसे ‘हिंदी दिवस’ कहा जाता है। भारत के कई हिंदी भाषी राज्यों में आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में देवनागरी लिपि में हिंदी को अपनाने के उपलक्ष्य में 14 सितंबर को ये विशेष दिन मनाया जाता है।

इस अवसर पर CM शिवराज समेत इन नेताओं ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

CM शिवराज ने ट्वीट कर दी राष्ट्रीय हिंदी दिवस की शुभकामनाएं-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सीएम शिवराज ने कहा- "हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, यह भारत माता के भाल की कुमकुम बिंदी है। यह हमारी संस्कृति, हमारी परम्पराओं और हमारे मूल्यों की पहचान है।"

हिंदी मानव से मानव को जोड़े रखने का वरदान है। यह विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। आइए, हिंदी का सम्मान करें और इसके प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें।

CM शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा- "हिंदी चिरकाल से ऐसी भाषा रही है जिसने विदेशी मानकर किसी शब्द का बहिष्कार नहीं किया": डॉ.राजेंद्र प्रसाद आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोली जाने वाली हिंदी ही है। सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है, विविध भारत को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हिंदी एक बहुत ही विशाल व समृद्ध भाषा है। आइए संकल्प लें कि हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करेंगे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

कमलनाथ ने ट्वीट कर दी बधाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सभी को “हिंदी दिवस” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

हिंदी दिवस की पीसी शर्मा ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा “हिंदी है हम, वतन है हिन्दुस्तान हमारा” भारतीय सांस्कृतिक पहचान की छवि को समाहित करने वाली अनुपम भाषा हिंदी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com