भाई दूज पर्व की CM शिवराज समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं
भाई दूज पर्व की CM शिवराज समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएंSocial Media

सदैव मंगल और शुभ की कामना के साथ भाई दूज पर्व की CM शिवराज समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

भाई-बहन के प्रेम के महत्वपूर्ण पर्व 'भाई दूज' पर CM शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदश के कई नेताओं ने ट्वीट के जरिए बधाई एवं शुभकामना संदेश जारी किया है।
Published on

Bhai Dooj 2023 : हिंदूओं में हर एक पर्व का खास महत्‍व होता है, अब 8 मार्च को हाली की धूमधाम के बाद आज 9 मार्च को 'भाई दूज' है, जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है एवं भाई-बहन के प्रेम और सम्मान को दर्शाता है। इस दौरान भाई दूज के पर्व पर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदश के कई नेताओं ने ट्वीट के जरिए बधाई एवं शुभकामना संदेश जारी किया है।

भाई दूज का शुभ मुहूर्त :

इस बार भाई दूज का शुभ मुहूर्त की बात करें तो चैत्र माह की द्वितीया तिथि 8 मार्च 2023 को शाम 07 बजकर 42 मिनट से शुरू हो चुकी है। ज्योतिर्विदों के मुताबिक, द्वितीया तिथि पर राहु काल को छोड़कर किसी मुहूर्त में बहनें अपने भाई को तिलक लगा सकती हैं।

CM शिवराज ने दी होली भाई दूज की बधाई :

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होली भाई दूज के अवसर पर बधाई देते हुए यह सदेंश जारी किया है। इस दौरान उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- यमस्वसर्नमस्तेऽसु यमुने लोकपूजिते। वरदा भव मे नित्यं सूर्यपुत्रि नमोऽस्तु ते॥ आपको भाई-बहन के स्नेह के अप्रतिम पर्व 'होली भाई दूज' की हार्दिक बधाई! हर भाई-बहन में आजीवन स्नेह और प्रेम का बंधन अटूट रहे, समस्त मनोकामनाएं पूरी हों, सदैव मंगल और शुभ हो, शुभकामनाएं!

समस्त देश व प्रदेशवासियों को भाई दूज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहनों में स्नेह व प्रेम का पावन बंधन अटूट बना रहे ऐसी कामना करता हूं।

मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा

भाई-बहन के असीम स्नेह-बंधन के पर्व भाईदूज की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

रामेश्वर शर्मा

भाई-बहन के प्रेम के पर्व भाई दूज पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ। भाई दूज का पर्व बहनों की रक्षा के संकल्प का और भाईयों की लंबी आयु की कामना का पर्व है। आईये ! आज हम सभी भाई संकल्प लें की हम बहनों के जीवन को सुखी, सुरक्षित, समृद्ध और स्वस्थ्य बनायेंगे।

कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com