सीएम शिवराज समेत इन नेताओं ने डाले वोट
सीएम शिवराज समेत इन नेताओं ने डाले वोटSocial Media

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सीएम शिवराज समेत इन नेताओं ने डाले वोट

MP Assembly Election Voting 2023 : मप्र में 16वीं विधानसभा के चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, मध्यप्रदेश के इन नेताओं ने वोट डाले...
Published on

हाइलाइट्स :

  • मप्र में 16वीं विधानसभा के चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

  • मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कई नेताओं ने डाले वोट

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ किया मतदान

MP Assembly Election Voting 2023 : मप्र में 16वीं विधानसभा के चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसमें 5,60,58,521 करोड़ मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए 64,523 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज समेत इन नेताओं ने वोट डाले।

सीएम शिवराज ने परिवार के साथ किया मतदान :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के अपने गृह ग्राम जैत में अपने परिवार के साथ मतदान किया। चौहान ने विधानसभा निर्वाचन के लिए सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का उपयोग किया। CM चौहान की धर्मपत्नी साधना, पुत्र कार्तिकेय चौहान एवं कुणाल चौहान ने भी मतदान किया।

"मेरा मत, मेरा अधिकार" प्रदेश के सभी मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान अवश्य करें।
CM शिवराज

मतदान के बाद CM ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है। सबसे पहली अपील मतदाताओं से यही है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। पिछले 18 साल में प्रदेश के विकास के अभूतपूर्व काम किए हैं। बीमारू प्रदेश को विकसित बनाया है और अब सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते हैं। राज्य सरकार PM मोदी के मार्गदर्शन में काम कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इन कार्यों को लगातार जारी रखने के लिए प्रार्थना है कि भाजपा को वोट दें। उन्होंने कहा कि अब बहनों को लखपति बनाना एवं शिक्षा और स्वास्थ्य में क्रांति लाना अगला काम होगा।

कैलाश विजयवर्गीय और उनकी पत्नी ने वोट डाला :

इंदौर-1 से भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय और उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय ने इंदौर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मतदाता मतदान आवश्य करें। भाजपा ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है...हम सरकार बनाएंगे और हमने मध्य प्रदेश में जैसे पहले विकास किया वैसे हम विकास करेंगे। हम लगभग 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय और उनकी पत्नी ने वोट डाला
कैलाश विजयवर्गीय और उनकी पत्नी ने वोट डालाSocial Media

नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के मतदान केंद्र पर डाला वोट

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मैं लोगों से अपील करूंगा की कमल का बटन दबाएं...कमल का बटन गरीबों के लिए आवास लेकर आता है, यह कमल का बटन निशुल्क गेहूं लेकर आता है, यह बटन वंदे भारत ट्रेन लेकर आता है, मध्य प्रदेश में हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के मतदान केंद्र पर डाला वोट
नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के मतदान केंद्र पर डाला वोटSocial Media

भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने किया मतदान

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सुबह हुजूर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 80 स्थित बूथ क्रमांक 223 में मतदान किया। वीडी शर्मा ने कहा कि, मेरा वोट स्वर्णिम, विकसित और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए..आप सभी से मेरा आग्रह है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। आपका वोट मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com