बैठक में सीएम राइज स्कूल पर हुई व्यापक चर्चा, मंत्री परमार ने दी जानकारी

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी सीएम राइज स्कूल को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग की CM शिवराज के साथ बैठक हुई, स्कूल शिक्षा विभाग की इस बैठक के बारे में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री परमार ने दी जानकारी।
बैठक के बारे में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री परमार ने दी जानका
बैठक के बारे में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री परमार ने दी जानकाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठकें कर रहे हैं, बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक हुई, इस बैठक में राज्य में शुरू होने जा रहे 9200 सीएम राइज स्कूलों की कार्य योजना को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा हुई है।

मंत्री परमार ने जानकारी देते हुए बताया

बता दें कि एमपी सीएम राइज स्कूलों को लेकर कल शिक्षा विभाग की CM के साथ बैठक हुई हैं, स्कूल शिक्षा विभाग की इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि सीएम राइज स्कूल योजना को लेकर चर्चा की गई है, सीएम राइज (CM Rise) योजना के तहत हम सर्व सुविधायुक्त स्कूल शुरू करने जा रहे हैं।

कल हुई बैठक में राज्य में शुरू होने जा रहे 9200 सीएम राइज स्कूलों की इन कार्य योजना पर की व्यापक चर्चा

  • सीएम राइज स्कूल योजना के तहत आगामी वर्ष में एमपी में विश्वस्तरीय और सर्व सुविधा युक्त स्कूल शुरू करने जा रहे हैं।

  • प्रथम वर्ष में हम 350 स्कूलों का चयन कर रहे हैं जिसमें ट्राइबल एरिया, सामान्य वर्ग के व सभी पिछड़े क्षेत्र के स्कूल शामिल होंगे।

  • इस योजना के तहत जिला स्तर, विकास खंड स्तर के अलावा निगम व ट्राइबल एरिया जहां पर कोई स्कूल नहीं हैं ऐसे इलाकों में भी ये स्कूल शुरू किए जाएंगे।

  • सीएम राइज योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार उन्नत किस्म के और विश्व स्तरीय विद्यालय शुरू करने जा रही है।

  • परिवहन की सुविधा भी इन स्कूलों में विशेष रूप से की जाएगी, यह बड़ी पहल मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।

वहीं पहली बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने बताया गया था कि प्रदेश में चार स्तरों जिला, विकासखंड, संकुल और ग्रामों के समूह स्तरों पर सी.एम. राइज स्कूल प्रस्तावित हैं। जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में एक (कुल 52) सी.एम. राइज स्कूल होंगे, जिसमें प्रति स्कूल 2000 से 3000 विद्यार्थी होंगे।

सीएम राइज स्कूल की मुख्य विशेषताएं

  • अच्छी अधोसंरचना

  • हर विद्यार्थी के लिए परिवहन

  • नर्सरी/ केजी कक्षाएं होंगी

  • शत प्रतिशत शिक्षक

  • स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग

  • सुसज्जित प्रयोगशालाएं एवं समृद्ध पुस्तकालय

  • व्यावसायिक शिक्षा का मिलेगा लाभ

  • अभिभावकों की होगी सहभागिता

मध्य प्रदेश में खुलेंगे 9200 सीएम राइज स्कूल :

बताते चलें कि, प्रदेश के हर क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कुल 9200 सीएम राइस स्कूल खोले जाएंगे, इन स्कूलों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना है। साथ ही, भारतीय संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा देना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com