संत की गिरफ्तारी पर मचा बवाल, MP की आपत्ति को CM भूपेश ने किया खारिज
मध्यप्रदेश। गांधीजी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने संत कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया है। अब संत कालीचरण की गिरफ्तारी पर बवाल मचा हुआ है। जहां मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने MP की आपत्ति को खारिज किया है।
MP की आपत्ति को भूपेश ने किया खारिज :
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत कालीचरण महराज की हुई गिरफ्तारी के तरीके पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जताई आपत्ति को खारिज कर दिय़ा है। इस बीच पुलिस ने कालीचरण के खिलाफ दर्ज मामले में राजद्रोह की धाराएं जांच के बाद बढ़ा दी है।
सीएम बघेल ने बयान देते कही ये बात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिश्रा के द्वारा गिरफ्तारी में इंटर स्टेट प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी में सभी नियम प्रक्रियाओं को पालन किया है। उन्होंने मिश्रा से सवाल किया कि उन्हे कालीचरण की गिरफ्तारी से दुख हैं या फिर खुशी। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तारी की सूचना खजुराहो पुलिस को दे दी गई थी।
नियमों के तहत हुई गिरफ्तारीः बघेल
इस मामले में भूपेश बघेल ने कहा- ''छत्तीसगढ़ सरकार ने नियमों के तहत कार्रवाई की है, पुलिस की तरफ से कालीचरण के परिवार को सूचना दे दी गई थी, जबकि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वह पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 24 घंटे के अंदर कालीचरण को कोर्ट में पेश किया जाएगा।''
MP ने छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर जताई आपत्ति
आज सुबह मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी कालीचरण की खजुराहो से गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताते हुए कहा- वहां की कांग्रेस सरकार को ‘इंटर स्टेट प्रोटोकॉल’ का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।