समाज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए : बलराज स्याल

कॉमेडियन बलराज स्याल शनिवार को एक इवेंट के सिलसिले में राजधानी भोपाल में थे। उन्होंने पंजाब और बंगाल में कॉमेडियन्स के साथ हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामलों से कलाकारों का मनोबल गिरता है।
समाज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए : बलराज
समाज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए : बलराजShahid Kamil
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आजकल मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ विवादों का जुड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मानता हूँ कि सभी की धार्मिक भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। लेकिन यह भी सच है कि समाज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी होनी चाहिए। यह कहना है मशहूर कॉमेडियन बलराज स्याल का। वे शनिवार को एक इवेंट के सिलसिले में राजधानी भोपाल में थे। इस मौके पर उन्होंने पंजाब और बंगाल में कॉमेडियन्स के साथ हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ''ऐसे मामलों से कलाकारों का मनोबल गिरता है। समाज को कला के प्रति थोड़ा सहिष्णु होने की जरूरत है।''

दर्शकों का मिजाज अब बदल रहा है : हर्ष राजपूत

वहीं इसी इवेंट में शामिल होने भोपाल आए अभिनेता हर्ष राजपूत ने कहा कि पुराने समय में कंटेट की कमी थी, लेकिन अब ऑडियन्स के पास हजारों कंटेट और ऑप्शन मौजूद हैं। हर्ष ने कहा कि बेशक दक्षिण तकनीक और टेलेंट के मामले में हमसे आगे है, लेकिन फिर भी बॉलीवुड में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। गौरतलब है कि हर्ष चर्चित टीवी शो नागिन, नजर हिटलर दीदी और अन्य कई धारावाहिकों में लीड रोल कर चुके हैं।

स्टार्स इंडिया की हुई शुरूआत :

स्टार्स इंडिया इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है जिसे शनिवार को भोपाल में लॉन्च किया गया। यह स्टार्ट-अप कंपनी शिवांगी पांडे द्वारा शुरु की गई है। मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कंपनी की संस्थापक शिवांगी पांडे ने कहा कि हम द स्टार्स इंडिया प्रोडक्शन हाउस के रूप में एक संतोषजनक एंड-यूजर अनुभव बनाने पर जोर दे रहे हैं। कंपनी टेलीविजन विज्ञापनों, डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट, फिल्म निर्माण और संगीत निर्माण जैसे कार्यक्षेत्रों पर फोकस करेगी। इस कार्यक्रम में अभिनेता हर्ष राजपूत, चेतना पांडे और श्रेया कालरा अभिनीत एक म्यूजिक वीडियो तड़प का प्रीमियर भी लॉन्च हुआम्यूजिक वीडियो का निर्देशन अनिल लक्ष्मण गांजी ने किया। यह शो कॉमेडियन-अभिनेता बलराज स्याल द्वारा होस्ट किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com