बलिदान देने वाले पुलिस जवानों का देश में इतिहास है : डीआईजी
नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। कांधे पर शस्त्र, गर्व से तना हुआ सीना, मातमी धुन के बीच कड़क आवाज में कासन ऑर्डर, बिजली की गति से कांधे से शस्त्र जमीन पर झुके, कदम उठे, हाथों में पुष्पचक्र लिए बढ़ चले शहीद स्मारक की ओर। ठहरे, सावधान की मुद्रा के लिए पैर जमीन पर इस गति से मारा कि धूल का गुब्बार उठ गया। फिर दी सलामी। चढ़ाया पुष्पचक्र। यह नजारा शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड पर पुलिस स्मृति दिवस पर देखने मिला।
अपने कर्तव्य के खातिर प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने शहीद स्मारक पर डीआईजी जेएस राजपूत, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरन सिंह, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम मोहनी शर्मा, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया एसडीओपी पराग सैनी, महिला सेल डीएसपी नीलम बघेल, टीआई संतोष सिंह चौहान, देहात टीआई संजय चौकसे, यातायात टीआई आशीष सिंह पवार, होमगार्ड कमांडेंट राजेश जैन, सीएमओ विनोद शुक्ला, अरुण दीक्षित, नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित सहित सामाजिक, राजनैतिक लोगों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहादत को सलाम किया।
श्रद्धांजलि परेड को डीआईजी जेएस राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि देश भक्ति और जनसेवा पुलिस का नारा है। पुलिस के जवान अपने सेवा कार्यकाल में जहां अपनी निजी जिंदगी से हटकर त्याग, सेवा व समर्पण का परिचय देते हुए सेवा कार्य में लगे रहते हैं। वहीं वक्त आने पर अपनी जान की बाजी लगाकर देश सेवा में बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते है। बलिदान देने वाले ऐसे पुलिस के जवानों का देश में इतिहास रहा है और यह इतिहास पुलिस की कर्मठता और देश सेवा के जज्बे को वर्तमान तथा भविष्य में भी आने वाली पीढ़ी को दिशा देता रहेगा।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस के जवान यह सब सिर्फ नौकरी के लिये नहीं, बल्कि उस शपथ को आत्मसात करके करते है, जो वर्दी मिलने के साथ उन्हें दिलाई जाती है। इस शपथ को निभाने के लिये पुलिस के जवान अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। उनके इसी जज्बे को पुलिस के आला अधिकारी सलाम करते हैं।
एसपी गुरकरन सिंह ने कहा कि इतिहास दर्शाता है कि पुलिस का कार्य कोई नौकरी नहीं, बल्कि त्याग, समर्पण और सेवा की मिसाल है, क्योंकि पुलिस की सजगता से ही आम नागरिक चैन की नींद सो पाते हैं और समाज में अराजकता का माहौल नहीं पनपता है। जब आमजन अपने घरों में खुद को सुरक्षित महसूस कर बिना किसी चिंता के सोते हैं, तब पुलिस के जवान एक सजग प्रहरी बनकर अपने कर्तव्य को पूरा करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।