डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के ये होंगे नए कुलपति
डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के ये होंगे नए कुलपतिSocial Media

राज्य शासन ने डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति ​को हटाया, ये होंगे नए कुलपति

मध्यप्रदेश। राज्य शासन ने डॉ. बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति आशा शुक्ला को हटा दिया है। वही डॉ. डी. के. शर्मा को नया कुलपति नियुक्त किया गया है।
Published on

मध्यप्रदेश। राज्य शासन ने डॉ. बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति आशा शुक्ला को हटा दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव शैलेन्द्र सिंह ने इसकी अधिसूचना भी देर शाम जारी कर दी, वहीं डॉ. डी. के. शर्मा को डॉ. बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्व विद्यालय इंदौर का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।

अनियमितताओं के कारण कुलपति डॉ. आशा शुक्ला को हटाया

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य शासन द्वारा डॉ. बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू में अनियमितताओं के कारण कुलपति डॉ. आशा शुक्ला को हटाते हुए धारा 44 लागू कर दी गई है। जाँच के दौरान शिकायतों के संबंध में मूल दस्तावेज़ जाँच समिति को उपलब्ध नहीं कराने आदि शिकायतें सही पाई गयी थीं। जाँच में पंचायत राज प्रशिक्षण के दौरान बिना विधिवत प्रक्रिया अपनाए व्यय, परामर्श एवं अतिथि विद्वानों की नियुक्ति में भी विधिवत प्रक्रियाओं का पालन न करना, बिना सक्षम स्वीकृति के विश्वविद्यालय में अध्ययन शालाओं का गठन किया।

बता दें शुक्रवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशा शुक्ला ने बिना किसी वजह के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन पर वित्तीय अनियमितताओं के दावे किए थे, जिसके चलते विश्वविद्यालय में धारा 44 लगाते हुए प्रोफेसर आशा शुक्ला को हटाया गया। इधर आशा शुक्ला का इस्तीफा सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ। कुलपति आशा शुक्ला के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितता की शिकायत सरकार को मिली थी। जांच में वो दोषी पाई गई थीं। इसके बाद सरकार ने विश्वविद्यालय में धारा 44 लगाकर कुलपति को अपने पद से हटा दिया।

इस्तीफा
इस्तीफाSocial Media
 उच्च शिक्षा विभाग
उच्च शिक्षा विभाग Social Media

डॉ.शर्मा होंगे डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के नए कुलपति :

वही राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने प्राध्यापक शासकीय होल्कर साइंस कॉलेज डॉ. डीके शर्मा को डॉ. बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (Dr. BR Ambedkar University of Social Sciences) महू जिला इंदौर का कुलपति नियुक्त किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com