MP में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मंत्रालय में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक, बता दें कि मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारम्भ हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर दी है।
डॉ. मिश्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रदेश में खुलेंगे 6 नए मेडिकल कॉलेज :
कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, अब नए मेडिकल कॉलेज जनजातीय बाहुल्य जिले में खुलेंगे। इसके साथ प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 20 हो जाएगी। बता दें कि कैबिनेट ने आज मध्य प्रदेश के राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में मेडिकल कालेज भवन के निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति दे दी। डेढ़ हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत के इन भवनों को बनाने के लिए निर्माण एजेंसी का चयन अलग से किया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में राज्य वित्त निगम द्वारा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक से लिए गए ऋण के निपटारे के लिए एकमुश्त समझौता योजना के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। वही मध्य प्रदेश राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान को प्रशासन अकादमी से अलग करके स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। आगे नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज कोरोना को लेकर आपात बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार के जिलों में अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट और रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि तत्काल सावधानियाँ नहीं बरती गईं, तो स्थिति बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए भोपाल में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पूरे प्रदेश में सतर्कता की जरूरत है। दवाइयाँ, उपकरण की पर्याप्त व्यवस्था के साथ अस्पतालों में सभी इंतजाम रखें। ऑक्सीज़न के प्लांट चालू करके देख लें कि ये काम कर रहे हैं या नहीं। कहीं कोई कमी न रह जाए, सभी बिन्दुओं को अवश्य देख लें। ईश्वर न करें कोई अप्रिय स्थिति बने, लेकिन हम तैयारी में कोई कमी न रखें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।