इंदौर में ट्रेन को मेट्रो डिपो में उतारे जाने की प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ, सीएम ने दी बधाई
हाइलाइट्स-
MP की आर्थिक राजधानी इंदौर आए मेट्रो ट्रेन के कोच,
इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर माह में प्रस्तावित है
देखिए- मेट्रो कोच की पहली झलक
इंदौर, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर सांसद सहित मेट्रो के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ट्रेन को मेट्रो डिपो में उतारे जाने की प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया। इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई दी है।
ट्रेन को मेट्रो डिपो में उतारे जाने की प्रक्रिया का शुभारंभ
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- बधाई इंदौर...गांधी नगर डिपो में पहली रोलिंग स्टॉक ट्रेन का आगमन हुआ है। आज सुबह ट्रेन को मेट्रो डिपो में उतारे जाने की प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया गया, इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर माह में प्रस्तावित है।
मेट्रो के कोच आज इंदौर की जमीन पर उतरे
इंदौर कलेक्टर ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर में मेट्रो का सपना साकार होने की दिशा में आज एक और उपलब्धि मिली। मेट्रो के कोच आज इंदौर की जमीन पर उतरे।
बता दें, इंदौर शहर में मेट्रो ट्रेन का इंतजार खत्म जल्द खत्म होने जा रहा है। बुधवार देर रात मेट्रो के तीन कोच इंदौर पहुंचे, इन तीनों कोच को बड़े कंटेनर में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लाया गया। कोच के कवर अभी नहीं खोले जाएंगे। इससे कोच के डैमेज होने की आशंका है।
अगले माह के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया- अगले माह के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी। इसी के साथ ट्रायल व लोकार्पण होगा। यार्ड में 25 ट्रेन रखने की क्षमता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।