भगवान शिव की आराधना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की नेताओं ने दी बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज श्रावण मास का पहला सोमवार है इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर सभी को श्रावण मास के प्रथम सोमवार की बधाई दी है।
आज श्रावण मास का पहला सोमवार
आज श्रावण मास का पहला सोमवारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। श्रावण के महीने में सोमवार व्रत का विशेष महत्व है, आज श्रावण मास का पहला सोमवार हैं, इस दिन विधिवत रूप से भगवान शिव और माता पार्वती पूजा-आराधना की जाती है। श्रावण माह में बेलपत्र, भांग और धतूरा से पूजा करना और जल चढ़ाना बहुत ही फलदायी और शुभ होता है। इस साल श्रावण का महीना 14 जुलाई से आरंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर सभी को भगवान शिव की आराधना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की बधाई दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- ॐ नमः शिवाय श्रावण मास के पवित्र प्रथम सोमवार की आपको हार्दिक बधाई! भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर अपनी असीम कृपा की अनवरत वर्षा करते रहें। सबके जीवन में सुख, समृद्धि व सफलता के नये द्वार खुलें, आशा और आनंद का नव सूर्य देदीप्यमान हो, प्रभु के श्रीचरणों में यही प्रार्थना!

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्। भगवान शिव जी की आराधना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान महाकाल की कृपा सभी पर बनी रहे। आप हमेशा स्वस्थ एवं खुशहाल रहें, यही प्रार्थना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- ॐ नमः शिवाय पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें, यही कामना करता हूं।

कमलनाथ का संदेश -

भगवान शिव की भक्ति के साथ प्रारंभ हो रहे सावन सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें। मैं भगवान् शंकर से सभी के कल्याण की कामना करता हूं। प्रभु आप सभी को सुखी और स्वस्थ्य रखें। ॐ नमः शिवाय

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥ पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान भोलेनाथ सभी का मंगल करें...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com