स्कूल फीस का मुद्दा फिर गर्माया
स्कूल फीस का मुद्दा फिर गर्मायाSocial Media

स्कूल फीस का मुद्दा फिर गर्माया, आज स्कूल फीस को लेकर सड़क पर उतरेगा पालक महासंघ

भोपाल, मध्यप्रदेश : स्कूल फीस को लेकर आज पालक महासंघ के बैनरतले अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स

  • राज्य में फिर गर्माया स्कूल फीस का मुद्दा

  • अभिभावक आज करेंगे जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव

  • दोपहर 12 बजे अभिभावक करेंगे जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव

  • फीस के विरोध में अधिकारी को चूड़ी-संवेदनहीन प्रमाण पत्र करेंगे भेंट

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में स्कूल फीस का मुद्दा फिर गर्मा गया है, स्‍कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस वसूले जाने को लेकर प्रदेश भर में अभिभावक आक्रोश व्‍यक्‍त करते रहते हैं। इसी तारतम्‍य में आज फिर मप्र पालक महासंघ द्वारा स्कूल फीस (School Fees) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

स्कूल फीस को लेकर अभिभावक आज दफ्तर का करेंगे घेराव :

मिली जानकारी के मुताबिक आज पालक महासंघ सड़क पर उतरेगा, स्कूल फीस को लेकर पालक महासंघ के बैनरतले अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव करेंगे। बताया जा रहा है कि कोरोनाकाल में स्कूलों में पूरी फीस वसूली के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी को चूड़ी ओर संवेदनहीन प्रमाण पत्र भेंट करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव करेंगे।

बीते दिनों पहले पालक महासंघ ने चिनार पार्क में किया था विरोध :

बताते चलें कि बीते दिनों पहले ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित चिनार पार्क में मप्र पालक महासंघ द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी और फीस वृद्ध‍ि को लेकर विरोध प्रदर्शित किया गया था।

मप्र पालक महासंघ का कहना- फीस रेगुलेशन एक्ट में फीस बढ़ोत्तरी की धारा बहुत बड़ी विसंगति है। राज्य सरकार ने निजी स्कूलों को हर साल सीधे दस फीसद फीस बढ़ाने का अधिकार दे दिया है। ऐसे करने से तो निजी स्‍कूलों का बिना आय-व्यय का ब्यौरा देखे बिना फीस लगातार बढ़ा दी जाएगी। वही पालक महासंघ ने मांग की थी कि पहले निजी स्कूलों का तीन वर्ष ऑडिट किया जाए। इसके बाद उन्‍हें अधिकतम तीन से पांच फीसद तक फीस बढ़ाने की अनुमति दी जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com