हंगामे के साथ सदन की शुरुआत
हंगामे के साथ सदन की शुरुआतSocial Media

MP विस के बजट सत्र के 10वें दिन भी सदन में गूंजा महू का मुद्दा, आदिवासी युवती मृत्यु मामले को लेकर हंगामा

मध्यप्रदेश। महू कांड को लेकर मप्र विधानसभा बजट सत्र के 10वें दिन हंगामे के साथ सदन की शुरुआत हुई है, सदन में सदस्यों के एकसाथ बोलने के कारण हंगामे की स्थिति...
Published on

मध्यप्रदेश। महू कांड को लेकर मप्र विधानसभा बजट सत्र के 10वें दिन हंगामे के साथ सदन की शुरुआत हुई है। प्रदेश के इंदौर के पास एक गांव में आदिवासी युवती की मृत्यु और उसके बाद कथित पुलिस गोलीचालन में एक युवक की मृत्यु के मामले को लेकर आज विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल पूर्ण होने तक स्थगित कर दी गयी।

कांग्रेस विधायक और कांतिलाल भूरिया ने यह मामला उठाते हुए कहा-

प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही पूर्व मत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक बाला बच्चन और कांतिलाल भूरिया ने यह मामला उठाते हुए कहा कि वे स्वयं मौके से होकर आए हैं। वहां पर जिस युवती और युवक की मौत हुयी है, उन्हीं के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में गृह मंत्री को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शार्ट पीएम रिपोर्ट आ गयी है। युवती की मृत्यु करंट लगने से ही हुयी है। जहां तक प्राथमिकी का सवाल है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज की गयी है। एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हुयी है और इसमें लड़की के पिता का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विजुअल्स (सीसीटीवी) की जांच के आदेश भी दिए हैं, जिससे स्थिति और साफ हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सदस्य कांतिलाल भूरिया कह रहे हैं कि युवती की हत्या हुयी है, तो वह कैसे हुयी, यह बता दें, तो उसे भी जांच में जुड़वा देंगे।

सदस्यों के एकसाथ बोलने के कारण हंगामे की स्थिति

इसके बाद कांग्रेस के अनेक विधायक एकसाथ बोलने लगे और राज्य सरकार को आदिवासी विरोधी बताने लगे। इस मामले में कार्रवाई पर सवाल भी उठाने लगे। सदस्यों के एकसाथ बोलने के कारण हंगामे की स्थिति बन गयी। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदस्यों से शांत होने का अनुरोध किया, जिससे प्रश्नकाल चल सके। लेकिन शोरशराबा और हंगामा बढ़ता गया। इसके बीच अध्यक्ष ने कार्यवाही प्रश्नकाल समाप्त होने तक यानी 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। ऐसे में एकबार फिर से कार्यवाही शुरू हो गई है। जिसमें आज स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com