फिल्म पठान के रिलीज होने पर गृहमंत्री ने लगाया प्रतिबन्ध, गाने के शीर्षक को बताया आपत्तिजनक
MP: शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने आपत्ति जाहिर करते हुए रोक लगाने की बात कही है। इस फिल्म के गाने बेशरम रंग के वेशभूषा और उसके रंग पर लोगो ने विरोध प्रदर्शन भी किया है। गृहमंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म में ‘सुधार’ नहीं किया, तो राज्य सरकार विचार करेगी कि फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दी जाए या नहीं।
गृहमंत्री ने कहा कि दूषित मानसिकता के साथ फिल्माए गए गाने ‘बेशर्म रंग’ में अभिनेता और अभिनेत्री को आपत्तिजनक रूप से हरे और भगवा रंग के कपड़े पहनाए गए हैं। इन कपड़ों के रंग, गाने के बोल और फिल्म के नाम (पठान) में सुधार की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि गाने का शीर्षक ‘बेशर्म रंग” भी अपने आप में आपत्तिजनक है।’
पठान का पहले भी किया गया था विरोध :
पठान फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' पर पूरे देश में जमकर बवाल हो रहा है, जिसके चलते Boycott Pathaan जैसे शब्द चलन में आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी इस फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके अंतर्गत दीपिका और शाहरुख़ खान के पुतले जलाये गए थे। प्रदर्शनकरियो ने इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर एकत्र होकर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग...' को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण के पुतले फूंके और पठान फिल्म को बैन करने की मांग की है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लगाया ब्रेक :
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पठान के मेकर्स को चेतावनी देते हुए कड़े शब्दों में कहा है कि, गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि दीपिका पादुकोण दिल्ली के जवारहलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’’ के समर्थन में पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि इस कदम के बाद उनकी मानसिकता पहले ही सबके सामने आ चुकी है।उनका कहना हैं कि, ''पठान फिल्म के सांग बेशरम रंग के सीन्स और उसकी वेशभूषा को बदला जाये नहीं तो मध्य प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे''। फिल्म पठान के गाने में नायिका के वेशभूषा तथा उसके सीन्स को हटा दिया जाये।
गृहमंत्री ने 25 जनवरी को प्रदर्शित जाने होने जा रही फिल्म “पठान” के केंद्रीय किरदार शाहरुख खान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘यह अच्छी बात है कि वह (खान) हाल ही में वैष्णोदेवी के दर्शन करने गए थे। मगर एक तरफ वह माताजी के दर्शन करने जाते हैं, तो दूसरी तरफ महिला अदाकारों को अपनी फिल्मों में लगभग बिकिनी में ले आते हैं। यह भी ठीक नहीं है।’’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।