आज से शुरू MP की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र, पहले दिन निर्वाचित सदस्यों को दिलाई जाएगी शपथ
हाइलाइट्स :
आज 18 दिसंबर से शुरू हो रहा मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र
विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा
4 दिवसीय शीतकालीन सत्र में पहले दिन निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी
MP Assembly Winter Session 2023: मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र आज 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो 21 दिसंबर तक चलेगा। चार दिवसीय शीतकालीन सत्र में पहले दिन निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। वही नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाने के साथ अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
इसके पहले कल विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) गोपाल भार्गव ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा सदन को सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप ने बताया कि चार दिवसीय सत्र में 18 एवं 19 दिसंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलवाएंगे। इसके बाद बुधवार 20 दिसंबर को अध्यक्ष का निर्वाचन तथा राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अगले दिन 21 दिसंबर को अन्य शासकीय कार्य संपादित होंगे।
वही, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव बुधवार को ही पेश किया जाएगा और अगले दिन गुरूवार को सत्र के अंतिम दिन कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन तक सदन का संचालन सामयिक अध्यक्ष श्री भार्गव करेंगे। प्रमुख सचिव ने विधानसभा सत्र के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की और सुरक्षा संबंधी व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि सुरक्षा के मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाए।
हाल में MP में संपन्न विस चुनाव में कुल 230 सीटों में से BJP ने 163 पर विजय हासिल की:
बता दें, मध्यप्रदेश में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 230 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 163 पर विजय हासिल की है, जबकि कांग्रेस को 66 पर संतुष्ट होना पड़ा। एक अन्य विधायक भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।