कलेक्टर ने अपने हाथ में ली बोर्ड परीक्षा की कमान, कहीं खुद पहुंचे तो कहीं भेजे अफसर
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में पेपर आउट की आए दिन खबरें आने से कलेक्टर ग्वालियर सतर्क हो गए हैं और उन्होंने परीक्षा की कमान खुद संभाली है। शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में निगरानी के लिए वे स्वयं कई केंद्रों पर पहुंचे और हर परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन के अफसरों को भेजा ताकि किसी भी सूरत में पर्चा लीक होने की संभावना ना रहे। सभी 92 केन्द्रों पर अलग-अलग अधिकारी व पटवारी की निगरानी में पेपर बंटवाए गए।
परीक्षाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह शुक्रवार को सुबह से ही भ्रमण पर निकले। उन्होंने पुलिस थाना इंदरगंज और कंपू में अपनी मौजूदगी में विधिवत रूप से प्रश्नपत्र के बॉक्स निकलवाकर पूरी गोपनीयता और कड़ी निगरानी के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्रों तक भिजवाये। कलेक्टर सिंह ने टकसाल स्कूल एवं कन्या विद्यालय ठाठीपुर में बने परीक्षा केन्द्र सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया।
एडीएम, एसडीएम समेत अन्य राजस्व अधिकारी पहुंचे परीक्षा केंद्र
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने मुरार व गोले का मंदिर पुलिस थाना पहुंचकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के प्रश्नपत्र निकालने की प्रक्रिया कराई। इसके बाद उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। इसी तरह एडीएम एचबी शर्मा पुलिस थाना झांसी रोड सहित अन्य पुलिस थानों पर पहुंचे। जिले के सभी एसडीएम व अन्य राजस्व अधिकारी थानों व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। जिले में बनाए गए सभी 92 परीक्षा केन्द्रों तक कड़ी निगरानी एवं पूरी गोपनीयता के साथ प्रश्नपत्र पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस थाने से प्रश्नपत्र निकालने से लेकर और पूरी गोपनीयता के साथ परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्र खुलने तक पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।