अखण्ड सौभाग्य के पर्व 'हरतालिका तीज' की सीएम ने सभी माताओं-बहनों को दी बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2021) है, हरतालिका तीज के इस पावन अवसर पर CM चौहान ने सभी माताओं-बहनों को शुभकामनाएं दीं।
सीएम ने 'हरतालिका तीज' की दी बधाई
सीएम ने 'हरतालिका तीज' की दी बधाईPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2021) है, हिंदू पंचांग के अनुसार- भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाते हैं, इसे बड़ी तीज भी कहा जाता है। हरतालिका तीज के इस पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि- अखंड सौभाग्य और माताओं-बहनों की संकल्प शक्ति के पावन पर्व हरतालिका_तीज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, भगवान महादेव और मां पार्वती की कृपा से आपके जीवन में सदैव सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी ट्वीट कर कहा- अखंड सौभाग्य, श्रद्धा व नारी शक्ति के पावन पर्व हरतालिका तीज की सभी माता-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

अखंड सौभाग्य के प्रतीक पर्व 'हरतालिका तीज' की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं। आप सभी पर मां गौरी एवं भगवान शंकर की कृपा सदैव बनी रहे।

मंत्री सारंग ने भी ट्वीट कर दी बधाई

निर्जला और निराहार रखा जाता है हरतालिका तीज का व्रत

बताते चलें कि हरतालिका तीज का व्रत निर्जला और निराहार रखा जाता है, हरतालिका तीज का व्रत बेहद कठिन व्रत माना जाता है, व्रत रखने वाली महिलाओं को रात को नहीं सोना चाहिए, व्रत के दौरान पूरी रात जागरण किया जाता है, इस दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा और अर्चना की जाती है।

हरतालिका तीज व्रत की पूजा के लिए आज शाम 06 से रात 07 बजकर 54 मिनट का समय शुभ है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार- यह सर्वार्थ सौभाग्य वृद्धि करने वाला अति शुभ मुहूर्त है, पूजन के समय आज रवि योग का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से भगवान शंकर और माता पार्वती की कृपा से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ये भी पढ़ें- आज हरतालिका तीज का व्रत, भगवान शिव और माता पार्वती की होगी पूजा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com