गृह प्रवेशम् कार्यक्रम
गृह प्रवेशम् कार्यक्रमSocial Media

छतरपुर में आयोजित 'गृह प्रवेशम् कार्यक्रम' जानें पीएम और सीएम के भाषण की प्रमुख बातें

छतरपुर, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम की गरिमामयी उपस्थिति में छतरपुर जिले से PMAYG के अंतर्गत 5.21 लाख परिवारों का 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम...
Published on

छतरपुर, मध्यप्रदेश। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम की गरिमामयी उपस्थिति में छतरपुर जिले से PMAYG के अंतर्गत 5.21 लाख परिवारों का 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम का कन्यापूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेज ग्राउंड, छतरपुर में आयोजित 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम में 56 करोड़ 60 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

छतरपुर में आयोजित 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि, आज प्रधानमंत्री गरीबों की जिंदगी में नया सवेरा लेकर आ रहे हैं। गरीबों की जिंदगी बदलने का अभियान है। हमारी सरकार गरीबों की सरकार की है। गरीब परिवारों को पक्का मकान, बेहतर जीवन उनका हक है, हम उसे उसका अधिकार दे रहे हैं। गांवों में कच्ची झोपड़ी की जगह पक्के मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार कार्य हो रहा है। वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबकी है, लेकिन सबसे पहले गरीबों की है। इसलिए रोटी, कपड़ा और मकान इन्हें देकर भाजपा सामाजिक न्याय कर रही है। गरीब को भी हंसने-मुस्कुराने का हक है।

प्रदेश के विकास के लिए कमलनाथ के पास पैसे ही नहीं होते थे। हमने लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना व संबल योजना जैसे कल्याणकारी योजनाएं फिर से शुरू की हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान- गरीब को मकान उसका अधिकार है। हमारी सरकार मकान देकर रहेगी। ऐसे गरीब भाई-बहन जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, ऐसे परिवार के लिए फ्री में प्लॉट दिया जाएगा। कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। सीएम ने कहा, आज वर्चुअली उपस्थित हो रहे प्रधानमंत्री से केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के लिए हम सभी बुंदेलखंड में आगमन का अनुरोध करेंगे। गुंडे, बदमाशों और माफियाओं कान खोलकर सुन लो कि गरीबों को डराया, धमकाया, परेशान किया या उनका हक छीनने की कोशिश की, तो बख्शे नहीं जाओगे। बुलडोजर चलेगा और जमींदोज कर दिये जाओगे।

छतरपुर में CM के भाषण की प्रमुख बातें

  • 21 अप्रैल से कन्या विवाह योजना फिर शुरू हो रही है। इस बार 51 हजार नहीं 55 हजार रुपए देंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन फिर शुरू हो रही है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है।

  • कोविड की कठिन परिस्थिति के बावजूद हमने 5.21 लाख मकान बनाए हैं, जिनका आज गृह प्रवेश हो रहा है। इस साल 10 लाख मकान बनाएंगे। अगले साल 10 लाख और मकान बनाएंगे। मध्यप्रदेश में कोई गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा, पक्के मकान में रहेगा।

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सितंबर तक 5 किलो राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में 5 किलो राशन दिया जाएगा। किसी गरीब की थाली खाली नहीं रहेगी।

  • मेरे गरीब बेटा-बेटियों मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस की चिंता मत करना। फीस आपका ये मामा भरवाएगा। जितनी जरूरत गरीब की है, सब पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से विकास और जनता के कल्याण के कार्य हो रहे हैं।

कार्यक्रम काे वर्चुअली रूप से संबाेधित करते PM मोदी ने कहा-

छतरपुर में गृह प्रवेशम कार्यक्रम काे वर्चुअली रूप से संबाेधित करते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- "आज मध्यप्रदेश के लगभग सवा 5 लाख लोगों को उनके सपनों का घर उन्हें मिल रहा है, कुछ दिनों में नव संवत्सर प्रारंभ होने जा रहा है। नये वर्ष में अपने घर में गृह प्रवेश करने के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं" प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बैगा, भारिया, सहरिया जैसे हमारे जनजातीय भाई-बहनों को भी प्राप्त हो रहा है। पिछली सरकारों ने जहां केवल कुछ लाख मकान बनाकर दिये थे, वहीं हमारी सरकार अब तक 2.5 करोड़ से अधिक मकान बनाकर दे चुकी है। आगे पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारें गरीबों को सशक्त करने का प्रयास कर रही हैं। गरीबों को घर देने की योजना केवल घर देने का अभियान नहीं है, बल्कि गरीब को गरीबी से लड़ने की शक्ति देने का प्रयास है। जब गरीब परिवारों को सिर पर छत होती है, तो उसकी प्रगति के रास्ते खुलते हैं। बच्चों की पढ़ाई, आमदनी में वृद्धि के रास्ते मजबूत होते हैं।

आज मध्यप्रदेश में 5.21 लाख परिवारों के अपने घर का सपना पूरा हुआ है। PMAYG के तहत बने घर गरीब परिवारों के सशक्त होने का परिचायक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये अहम् बातें

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने ये सवा पांच लाख घर, सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, ये सवा पांच लाख घर, देश में सशक्त होते गरीब की पहचान हैं।

  • गरीबों को अपना पक्का घर देने का ये अभियान सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, ये गांव को, गरीब को विश्वास देने की प्रतिबद्धता है। ये गरीब को गरीबी से बाहर निकलने की हिम्मत देने की पहली सीढ़ी है।

  • पीएम आवास योजना के तहत जो घर बने हैं, उनमें से करीब-करीब दो करोड़ घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का भी है, इस मालिकाना हक ने, घर के दूसरे आर्थिक फैसलों में भी महिलाओं की भागीदारी को मजबूत किया है।

  • महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए हमने हर घर जल पहुंचाने का बीड़ा भी उठाया है, बीते ढाई साल में इस योजना के तहत देशभर में 6 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल कनेक्शन मिल चुका है।

  • महिलाओं की परेशानी दूर करने हमने घर-घर पानी पहुंचाने की शुरुआत की। देश में 6 करोड़ परिवारों तक पानी पाइप से पहुंच रहा है। मध्यप्रदेश में पहले 13 लाख परिवार ऐसे थे, जिनकी संख्या अब 50 लाख है।

  • हमारे देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के लिए नारे बहुत लगाए लेकिन गरीबों को सशक्त करने के लिए काम नहीं किया। एक बार जब गरीब सशक्त होता है तो उसमें गरीबी से लड़ने का हौसला आता है। एक ईमानदार सरकार के प्रयास, एक सशक्त गरीब के प्रयास जब साथ मिलते हैं तो गरीबी परास्त होती।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com