MP के 44 जिलों में रेत खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, सरकार ने खनिज निगम को सौंपा ये जिम्मा...
Madhya Pradesh News: चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में रेत खदानों की नीलामी प्रक्रिया तेज..प्रदेश के जिलों में रेत खदानों की नीलामी प्रक्रिया खनिज साधन विभाग (Mineral Resources Department) ने प्रारंभ कर दी है, ऐसे में सरकार ने रेत खदानों की नीलामी करने और निगरानी का जिम्मा खनिज निगम को सौंपा है।
एमपी के 44 जिलों में 101 रेत खदानों की नीलामी:
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 44 जिलों में 101 रेत खदानों को नीलाम प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। इस तरह सभी 44 जिलों में रेत खदानों का प्रारंभिक निविदा मूल्य 779 करोड़ रखा है। वहीं भोपाल जिले की खदानों के लिए 10 लाख मूल्य तय किया है।
नर्मदापुरम में तहसील स्तर पर तीन समूह बनाए गए हैं, जबकि 43 जिलों में जिला स्तर पर ही रेत समूह नीलाम होंगे।
निविदा में आने वाले अधिकतम मूल्य को आधार बनाकर खदानों की बोली लगवाई जाएगी।
रेत की खदानें अगले 3 साल के लिए नीलाम की जाएगी, सरकार ने इस बार 1500 करोड़ रुपए के मुनाफे का लक्ष्य निर्धारित किया है।
अक्टूबर से खदानों से उत्खनन शुरू होने की उम्मीद
ऐसा पहली बार हो रहा है कि, खनिज निगम सभी तरह की (उत्खनन और पर्यावरण) अनुमतियां लेकर ठेकेदारों को खदानें सौंपेगा। माना जा रहा है कि, अक्टूबर 2023 से रेत खदानों में उत्खनन प्रारंभ हो जाएगा। वर्षाकाल समाप्त होते ही अक्टूबर से खदानों से उत्खनन शुरू होने की उम्मीद है।
जानकारी के लिए बताते चलें कि, अप्रैल 2022 में खबर मिली थी कि प्रदेश के 19 ऐसे जिले जहां अब तक रेत खदानों की नीलामी नहीं हो सकी है। अब वहां नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। यह खदानें ठेकेदारों को तीन माह के लिए आवंटित होंगी। कैबिनेट ने इस संबंध में पेश खनिज विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।