Teachers Day 2021: सीएम ने दी शिक्षक दिवस की बधाई, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

Teachers Day 2021: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया है।
Teachers Day 2021
Teachers Day 2021Social Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज देशभर में शिक्षक दिवस (Teachers Day 2021) मनाया जा रहा है, बता दें कि हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है और भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया है।

CM शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें सादर नमन एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी सम्मानित गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम किया है।

शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है, जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे, सर्वपल्ली जी भारत के पूर्व राष्ट्रपति,प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती Teachers Day पर कोटिश: नमन्।

सीएम शिवराज ने कहा

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा

एमपी के सीएम ने ट्वीट कर कहा- "शिक्षा और ज्ञान को जीवन का सबसे सशक्त आधार मानने वाले, भारतीय संस्कृति के संवाहक, श्रद्धेय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के सपनों के शिक्षित, समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश अपना हरसंभव योगदान देने के लिए संकल्पित है।"

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- प्रख्यात शिक्षाविद्, देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर सादर नमन और शिक्षक दिवस की सभी शिक्षकों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई।

आज ही के दिन हुआ था डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म

बता दें कि, भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म आज ही के दिन यानी 5 सितंबर,1888 को हुआ था और वह पेशे से शिक्षक थे, टीचर्स डे देश पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) की याद में मनाया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com