शिक्षक बोले हमारी मांगे पूरी करो, कलेक्ट्रेट में CM के नाम सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : शिक्षकों का एक वर्ग अपनी लंबित मांगों को लेकर चिंताग्रस्त हैं। वे निरन्तर ज्ञापन देकर अपनी मांगों को लेकर उच्चअधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं।
CM के नाम ज्ञापन सौंपाते शिक्षक
CM के नाम ज्ञापन सौंपाते शिक्षकराज एक्सप्रेस, संवाददाता
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोनाकाल में हर व्यक्ति चिंताग्रस्त है। स्कूल बंद होने से पालकों को बच्चों की पढ़ाई की चिंता है, जो शिक्षक दूरदराज इलाकों के स्कूलों में पदस्थ हैं, उन्हें घर के नजदीक आने की चिंता है, वहीं शिक्षकों का एक वर्ग अपनी लंबित मांगों को लेकर चिंताग्रस्त हैं। वे निरन्तर ज्ञापन देकर अपनी मांगों को लेकर उच्चअधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं।

प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर दुबे के आव्हान पर एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित के निर्देशन में कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ता, वेतनवृद्धि, क्रमोन्नति, पदोन्नति, राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति से वंचित अध्यापकों की नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति, प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ प्रदान करते हुए ग्रेज्युटी एवं पुरानी परिवार पेंशन का लाभ दिए जाने, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण, कोरोना योद्धा योजना का लाभ दिए जाने, एमप्लॉयी कोड जारी कराये जाने आदि प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन रहे हैं।

17 जुलाई को प्रदेश के समस्त जिलों के विकासखंड में इसे लेकर ज्ञापन सौंपे जाने के बाद अब जिलाधीश कार्यालय में संघ की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीतू तोमर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से संभागीय अध्यक्ष वेदप्रकाश राजावत, संभागीय उपाध्यक्ष प्रदीप पांचाल, जिला संयोजक ताराचंद माथुर, जिला अध्यक्ष रामविहारी तिवारी, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रुचि सचान, कार्यकारी जिलाअध्यक्ष सोनू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय परमार, जिला सलाहकार नितिन दुबे सहित ब्रजेश शुक्ला, रामनरेश पाठक, राजेन्द्र साहू, संगीता खिसानिया, रेणु शर्मा, मीताजैन, पूर्णिमा कुशवाह, किरण श्रीवास्तव, ज्योति दीक्षित, संजय राणा, बबीता सेंगर, शरण मिश्रा, अंगूरी कुशवाहा, राजकुमार यादव, गीता यादव, दिनेश गुर्जर, देवेन्द्र यादव, संजय राणा, श्यामसुंदर यादव, गुरुवेन्द्र भदौरिया, सुधीर गौतम, प्रमोद उपाध्याय, अनवेश रावत, प्रिंस शर्मा, वीरेन्द्र गौड़िया, अरविन्द पक्षवार, राकेश राजौरिया, धर्मेन्द्र पांडेय, मुनेन्द्र गौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com