खरगोन में चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक की हृदयाघात से हुई मौत
खरगोन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए आज हो रही वोटिंग में मतदाताओं का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, इस बीच खरगोन से एक दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक खरगोन में चुनाव ड्यूटी में लगे एक शिक्षक की मौत हो गई है।
शिक्षक दयाराम जाधव की हुई मौत :
खण्डवा उपचुनाव के दौरान बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में रिजर्व मतदान दल में शामिल शिक्षक दयाराम जाधव का हृदयाघात से निधन हो गया। वे भगवानपुरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सरवर देवला के बालक छात्रावास आश्रम में पदस्थ थे। जानकारी अनुसार जाधव सरवर देवला में 2015 में पदस्थ हुए थे, साथी शिक्षक जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि 29 अक्टूबर को चुनाव सामग्री के लिए खरगोन के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार की शाम को ही खरगोन से बड़वाह विधानसभा में चुनाव के लिए पहुंच गए थे।
बड़वाह विधानसभा में शिक्षक की रिजर्व पार्टी में ड्यूटी लगाई गई थी
आपको बता दें कि बड़वाह विधानसभा में शिक्षक दयाराम जाधव की रिजर्व पार्टी में ड्यूटी लगाई गई थी, अचानक शिक्षक दयाराम जाधव को हार्ट अटैक आ गया और उसी वजह से उनकी मौत हुई। बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन ने घटना की पुष्टि की।
MP उपचुनाव की चल रही है वोटिंग :
मध्यप्रदेश में शनिवार काे खंडवा लोकसभा चुनाव और विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में उपचुनाव की वोटिंग चल रही है, बताते चलें कि, खंडवा संसदीय क्षेत्र में कुल 2908 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह पृथ्वीपुर में 306, रैगांव में 313, और जोबट में 417 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 3944 मतदान केन्द्र हैं। इनमें 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। वहीं, 874 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग तथा 361 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की है, मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। चारों क्षेत्रों के 48 प्रत्याशियों की किस्मत शाम छह बजे तक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो जाएगी और 02 नवंबर को मतगणना होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।