जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए बोले KK मिश्रा- शायद कोई पार्षद भी इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करता है!
MP Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों की पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेजी से देखने को मिल रहा है। कभी दोनों एक दूसरे से सवाल करते हैं तो कभी दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साधते हैं। इस बीच अब फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता केके मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। केके मिश्रा ने बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को जमकर घेरा है।
जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए KK मिश्रा ने कही ये बात
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा (Congress Spokesperson KK Mishra) ने जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Naddaजी आज मप्र के खरगोन जिले में हैं, यहां संपन्न कार्यक्रम में जिस भाषा शैली का उन्होंने कमलनाथ जी को लेकर उपयोग किया है, शायद कोई पार्षद भी इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करता है!
इसे ही Political Frustration (राजनैतिक निराशा) कहते हैं: केके मिश्रा
आगे कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि, यहां यह उल्लेखनीय है, ये महाशय हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं,जहां हाल ही में भाजपा की करारी हार हुई है! इसे ही political frustration (राजनैतिक निराशा) कहते हैं।
बताते चलें कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्यप्रदेश के खरगोन पहुंचे, यहां जेपी नड्डा ने रोड शो में शामिल हुए। इसके बाद खरगोन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस को घेरा और कहा- मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आई तो उन्होंने विकास की गंगा को अविरुद्ध किया। कमलनाथ ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, भावांतर योजना जैसी कई योजनाओं को रोक दिया था। वे योजनाएं रोकते हैं। कमलनाथ ने जनहितैषी योजनाएं रोक दी थी अब आप नवंबर में कमलनाथ जी को रोक दीजिए...इन्हें घर पर बिठा दीजिए" भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने पलवार किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।