पुलिस अधीक्षक ने पुष्पराजगढ़ अनुभाग का किया भ्रमण

पुष्पराजगढ़, मध्यप्रदेश : नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा को पुष्पराजगढ़ अनुभाग के थाना राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, करनपठार एवं चौकी सरई का भ्रमण किया गया।
अनूपपुर स्थित ममता बालगृह में बच्चो से की मुलाकात
अनूपपुर स्थित ममता बालगृह में बच्चो से की मुलाकातSitaram Patel
Published on
Updated on
2 min read

पुष्पराजगढ़, मध्यप्रदेश। नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा को पुष्पराजगढ़ अनुभाग के थाना राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, करनपठार एवं चौकी सरई का भ्रमण किया गया। थाना राजेन्द्रग्राम भ्रमण के दौरान राजेन्द्रग्राम कस्बे का पैदल भ्रमण किया गया, कस्बा भ्रमण के दौरान आम नागरिकों एवं दुकानदारों से व्यवस्थाओं एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, पुलिस के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करते हुये सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के संबंध में बातचीत की गई एवं थाने के हवालात तथा रिकार्ड का अवलोकन किया गया। थाना अमरकंटक के भ्रमण के दौरान थाना परिसर अमरकंटक का भ्रमण किया गया एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।

चौकी प्रभारी को निर्देश :

थाना करनपठार का भ्रमण करण करते हुये थाने के हवालात तथा रिकार्ड का अवलोकन किया गया, थाने के निर्माण कार्य का समीक्षा करते हुये निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। पुलिस चौकी सरई का भ्रमण कर वहॉ की व्यवस्थाओं का आकलन किया गया एवं नवीन भूमि चिन्हित करने हेतु चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाना अमरकंटक के भ्रमण के दौरान आफिसर्समेस व्यवस्था एवं नवीन थाने के लिए भूमि चिहांकित कर प्राक्कलन तैयार करने तथा थाना राजेन्द्रग्राम में कर्मचारियों के आवास हेतु प्राक्कलन तैयार करने बावत निर्देशित किया गया।

ममता बालगृह का किया भ्रमण :

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा को अनूपपुर स्थित ममता बालगृह का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान ममता बालगृह में रह रहे बच्चों से चर्चा की गई। बच्चों के रहन-सहन, पढ़ाई, व्यक्तिगत रूचियों से संबंध में बातचीत की गई एवं बच्चों की आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। ममता बालगृह के बच्चों के कक्ष का भी अवलोकन किया गया। ममला बालगृह में बच्चे किन परिस्थितियों से आते हैं एवं किस प्रकार रहते हैं, इस संबंध में प्रभारी ममता बालगृह से चर्चा की गयी। बच्चों के प्रति किए जा रहे पुनीत कृत्य बताते हुये पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रबंधन को यह विश्वास दिलाया गया कि बच्चों के रूचि के मनोरंजन एवं खेलकूद के प्रसाधन एवं संसाधन बालगृह को उपलब्ध कराये जाएंगे। बच्चों के विकास मेें पुलिस की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जावेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com