7 मई से रीवा-राजकोट-रीवा के मध्य चलेगी परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जाने पूरा शेड्यूल
Exam Special Train: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक, नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा-राजकोट-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
7 मई को रीवा से चलेगी ट्रेन :
कल यानि 7 मई से रेल परीक्षा के लिए रेल प्रशासन के ओर से 21 कोच की रीवा-राजकोट-रीवा स्पेशल ट्रेन रीवा से चलेगी, यह ट्रेन रीवा-राजकोट-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। जानिए पूरी डिटेल्स...
रेल परीक्षा के लिए परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन :
दिनांक 07 मई (शनिवार) को गाड़ी संख्या 02194 रीवा राजकोट परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रीवा स्टेशन से 22:40 बजे प्रस्थान कर, सतना स्टेशन 23:50 बजे पहुंचकर अगले दिन मैहर स्टेशन 00:20 बजे, कटनी स्टेशन 01:25 बजे, जबलपुर स्टेशन 02:50 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 04:05 बजे, गाडरवारा स्टेशन 04:38 बजे, पिपरिया स्टेशन 05:15, इटारसी 06:40 बजे, होशंगाबाद 07:18 बजे, भोपाल 09:20 बजे, संत हिरदाराम नगर 09:50 बजे, सुजालपुर 10:50 बजे, उज्जैन 12:50 बजे, नागदा 13:58 बजे, रतलाम 14:35 बजे, गोधरा 17:16 बजे, छायापुरी 18:00 बजे, आनंद 18:35 बजे, अहमदाबाद 20:00 बजे, विरमगांव 21:28 बजे, सुरेन्द्र नगर 22:35 बजे, वाकानेर 23:35 बजे और तीसरे दिन राजकोट 00:45 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार 09 मई (सोमवार) को गाड़ी संख्या 02193 राजकोट- रीवा परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक राजकोट स्टेशन से 23:05 बजे रवाना होकर, वाकानेर स्टेशन 23:45 बजे पहुंचकर, अगले दिन सुरेन्द्र नगर स्टेशन 00:53 बजे, विरमगांव स्टेशन 01:55 बजे, अहमदाबाद स्टेशन 03:00 बजे, आनंद स्टेशन 04:18 बजे, छायापुरी स्टेशन 04:55 बजे, गोधरा स्टेशन 05:50 बजे, रतलाम स्टेशन 08:20 बजे, नागदा 09:33 बजे, उज्जैन 11:15 बजे, सुजालपुर 12:57 बजे, संत हिरदाराम नगर 14:25 बजे, भोपाल 15:00 बजे, होशंगाबाद 16:10 बजे, इटारसी स्टेशन 16:50 बजे, पिपरिया स्टेशन 18:05 बजे, गाडरवारा स्टेशन 18:43 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 19:18 बजे, जबलपुर स्टेशन 20:25 बजे, कटनी स्टेशन 21:50 बजे, मैहर स्टेशन 22:48 बजे, सतना स्टेशन 23:15 बजे और तीसरे दिन 00:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
21 कोच की रीवा-राजकोट-रीवा ट्रेन
बता दें, परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
नोट: यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड 19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उचित उपयोग करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।