इंदौर : सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय को पूर्ण रूप से शीघ्र प्रारंभ किया जाए

इंदौर, मध्य प्रदेश : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर की स्वशासी संस्था की कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न हुई।
सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय को पूर्ण रूप से शीघ्र प्रारंभ किया जाए
सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय को पूर्ण रूप से शीघ्र प्रारंभ किया जाएRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्य प्रदेश। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर की स्वशासी संस्था की कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कॉलेज के अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय दीक्षित सहित कार्यपरिषद के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय को पूर्ण रूप से शीघ्र प्रारंभ किया जाए। बैठक में एमवाय अस्पताल की मार्चुरी (शवगृह) के रिनोवेशन के कार्य हेतु भी अनुमोदन किया गया। बैठक में कार्यपरिषद की गत 17 मार्च 2020 को हुई बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन किया गया। साथ ही कार्यपरिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 में हुए व्यय का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में सह प्राध्यापकों को समयबद्ध पदोन्नति एवं सहायक प्राध्यापकों की प्रवर श्रेणी एवं वरिष्ठ प्रवर श्रेणी पर की गई कार्यवाही पर कार्यपरिषद ने संज्ञान लेते हुए प्रगति की जानकारी ली और इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये। प्रदर्शक/डिमोन्स्ट्रेटर संवर्ग जिन्होंने 08 वर्ष एवं 16 वर्ष की सेवा स्वशासी संस्था में पूर्ण की है को समयमान वेतनमान दिए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।

40 शवों को रखा जा सकेगा सुरक्षित :

आयुष्यमान योजना की आंशिक प्रोत्साहन राशि का चेक भेट स्वरुप संभागायुक्त द्वारा ऐनी पॉल नर्सिग स्टाफ को प्रदाय किया गया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय को शीघ्र पूर्णरुपेण आरंभ करने के निर्देश दिये। शासन के निर्देशों के परिपालन में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया को योजनाबद्ध किये जाने का नीतिगत संधारण अनुमोदित किया गया। बैठक में मार्चुरी रिनोवेशन हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। रिनोवेशन उपरांत 40 मृत शरीरों को कॉल्ड स्टोरेज में रखा जा सकेगा, जिससे मृत शरीर के अपघटन एवं क्षय को रोका जा सकेगा। महाविद्यालय में प्रवेश छात्रों की संख्या इस वर्ष 150 से बढ़कर 250 हो गई है, इस संबंध में कार्यपरिषद ने 4 नवीन लेक्चर हाल्स में साउन्ड सिस्टम लगाये जाने, मेडिकल छात्राओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए होस्टल में वॉटर कूलर एवं वॉटर प्यूरीफायर इंस्टॉल करवाने एवं सुरक्षा हेतु सिक्युरिटी गार्ड की नियुक्ति करने का अनुमोदन दिया। बैठक में फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की दरों को भी अनुमोदित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com