"समर सीजन इन मानसून" थीम पर आधारित फैशन शो का हुआ सफल आयोजन, राज एक्सप्रेस था इस आयोजन मीडिया पार्टनर
हाइलाइट्स :
बियोंड मिस एंड मिसेज समर सीजन-1 का भोपाल में हुआ आयोजन।
फैशन शो महिला सशक्तिकरण पर आधारित था।
फैशन शो में प्रतिभागियों ने भिन्न-भिन्न डिज़ाइनर द्वारा तैयार किए हुए कपड़ों को प्रस्तुत किया।
50 मॉडल्स ने भिन्न-भिन्न डिज़ाइनरो द्वारा बनाए हुए कपड़ों का प्रदर्शन किया।
भोपाल, मध्य प्रदेश। बियोंड इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट फैशन मॉडलिंग कंपनी ने एकदम नए कॉन्सेप्ट "समर सीजन इन मानसून" पर आधारित फैशन शो का अयोजन एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में हुआ। बियोंड मिस एंड मिसेज समर भोपाल सीजन-1 2023 में सिर्फ भोपाल की ही नहीं बल्कि दिल्ली, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, सतना,रीवा, जैसे शहरों से प्रतिभागियों ने अपना टैलेंट प्रस्तुत किया। यह फैशन शो महिला सशक्तिकरण पर पूरा आधारित किया गया था।
इस फैशन शो में प्रतिभागियों ने भिन्न-भिन्न डिज़ाइनर द्वारा तैयार किए हुए कपड़ों को प्रस्तुत किया। जिस की सराहना उपस्थित सभी दर्शकों ने की एवं सभी दर्शकों ने इस फैशन शो को अभी तक का भोपाल में आयोजित सभी फैशन शो से बेहतर बताते हुए, यह कहा कि ऐसा फैशन शो आगे भी होते रहना चाहिए, जिससे खास कर के भोपाल की प्रतिभाओं को मंच मिले और वह आगे देश दुनिया में अपना नाम कर सकें। दर्शकों से खचाखच भरे हुए हॉल में लगभग 50 मॉडल्स ने भिन्न-भिन्न डिज़ाइनरो द्वारा बनाए हुए कपड़ों का प्रदर्शन किया।
सेलिब्रिटी गेस्ट आराधना शर्मा ने कहा कि आजकल युवाओं का फैशन जुड़े शो में जिस तरीके की रुचि और रुझान है वह देखकर लगता है कि भारत आने वाले वाले वर्षों में फैशन की दुनिया में एक नया मकान हासिल कर लेगा और वह दिन दूर नहीं जब इन युवाओं के भरोसे भारत भी पूरे विश्व में फैशन को रिप्रेजेंट करेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर उपलब्ध सभी युवा मॉडलों को देखकर उनके मन में यह आस जगी है कि भोपाल भी क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
एमटीवी रोडीज फैन प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी बड़े उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं, इन सब ने जो तैयारी की है उसके पीछे उन्होंने कितनी मेहनत है वह सामने दिख रहा है, उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि यह सभी प्रतिभागी कहीं ना कहीं जीवन में अपना मकान बनाएंगे और मध्य प्रदेश खास कर भोपाल का नाम पूरे दुनिया में फैलाएंगे। साथ ही इन्होंने कहा कि जिस तरीके से युवा और खास करके महिलाएं इस तरह के आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं काबिले तारीफ है , और वह यह दिखाता है कि हमारे समाज में महिला कितनी सशक्त हैं और वह कितने भी बड़े आयोजन में , किसी भी आयु में अपने अंदर छुपे हुनर को प्रस्तुत कर सकती हैं और उसकी सराहना भी होती हैं।
इस आयोजन में सेलिब्रिटी गेस्ट थी मिस आराधना शर्मा टीवी एक्ट्रेस एंड मॉडल, डॉक्टर प्रतिभा सिंह एमटीवी रोडीज फेम एवं मुख्य अतिथि थे अनुपम चौकसे जी चेयरमैन एलएनसीटी यूनिवर्सिटी। उपस्थित अतिथि में डॉक्टर रीनू यादव जी, डीन, आईईएस यूनिवर्सिटी , हरिओम जटिया जी, चेयरमैन एक्सीलेंस टाइम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, राजेश मिश्रा जी, रीनुकी ओझा जी सोशल वर्कर। इस शो की विनर्स रही मिस तृषा सक्सेना, रिचा सोनी, अदविका भागवत और मिसेज प्रिय सौरभ ,ज्योति परिहार, वंदना चौरसिया। शो के सफल आयोजन पर बियोंड इवेंट्स की पूजा ने अपनी पूरी टीम और सभी आयोजक अमलतास रियल एस्टेट, फूसी ई बाइक्स, आर्मोनिया होम स्टे एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।