भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज फिर अलग-अलग मुद्दों पर बयान जारी किए है। बता दें, मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से कराने की मांग के बीच आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से करवाने पर ही विचार कर रही है।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा Offline तरीके से करवाने पर सरकार विचार कर रही है। कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र परीक्षा दे सकते हैं। अगर कोई छात्र-छात्रा कोरोना संक्रमित होता है तो वह स्वस्थ होने के बाद परीक्षा दे सकता है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया कि अगर कोई छात्र-छात्र कोरोना संक्रमित होता है तो वह स्वस्थ होने के बाद परीक्षा दे सकता है। राज्य में सभी स्कूल 15 से 31 जनवरी के लिए फिलहाल बंद किए जा चुके हैं। इसी बीच कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से कराने की सभी ओर से मांग उठ रही थी।
नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह केवल हिन्दू देवी-देवताओं और संतों पर ही सवाल उठाते हैं, जो उनकी मानसिकता को उजागर करता है। दिग्विजय सिंह कभी आप जाकिर नाइक की फंडिंग पर भी सवाल पूछेंगे। वहीं, कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी को रहस्य और रोमांच की जगह कोरोना काल में सेवा करते हुए वीडियो जारी करवाना चाहिए। वैसे उनको जरूर बताना चाहिए कि वह किस पर गोली चलवा रहे हैं।
आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित एशिया के सबसे बड़े बायो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) प्लांट में सोमवार से गैस उत्पादन शुरू हो गया है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम को बहुत बधाई। भविष्य में इस बायो CNG से इंदौर में 400 सिटी बसों को चलाने की योजना है। यह योजना पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रभावी व दूरगामी पहल साबित होगी।
नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के कोरोना मामलों की दी जानकारी
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,154 नए केस आए : नरोत्तम मिश्रा
प्रदेश के कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,154 नए केस आए हैं, जिनमें 117 पुलिसकर्मी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक कुल 655 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 39,450 है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 9.76 % और रिकवरी रेट 93.91% है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।