Strong Storm in Bhopal : भोपाल में अचानक बदला मौसम, काले बादल के साथ तेज आंधी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Strong Storm in Bhopal : राजधानी भोपाल में सुहाना मौसम अचानक काले बादलों के साथ तेज आंधी-तूफ़ान में बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई।
भोपाल में अचानक बदला मौसम
भोपाल में अचानक बदला मौसमRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं।

  • कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे ओले।

  • नरसिंहपुर, उमरिया और जबलपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी।

Strong Storm in Bhopal : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली है। राजधानी भोपाल में सुहाना मौसम अचानक काले बादलों के साथ तेज आंधी-तूफ़ान में बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई। राजधानी में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने राजधानी समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के छिंदवाड़ा में आधे घंटे में 1 इंच बारिश और बैतूल में ओलावृष्टि हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम के लिए अलर्ट जारी किया था वहीं मंगलवार सुबह एमपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, और चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मौसम ने करवट ली है। अगले दो दिन प्रदेश के 60% हिस्से में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।

बारिश से फसल को काफी नुकसान

नर्मदापुरम इटारसी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में ओले के साथ तेज बारिश हुई। ओलों के साथ बारिश होने की वजह से गेंहू के साथ दलहन फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है। सभी फसलों में बालियां आ गई है और ऐसे में बारिश से फसल को काफी नुकसान होगा। मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, बालाघाट, उमरिया और जबलपुर जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की चेतावनी के साथ इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ बारिश और साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com